शनिवार, 10 अक्टूबर 2015

बीकानेर अदालत ने जेल अधीक्षक से सोनी का मांगा विवरण

बीकानेर अदालत ने जेल अधीक्षक से सोनी का मांगा विवरण


बीकानेर ठेकेदार का बिल भुगतान करने के बदले साठ हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार नगर विकास न्यास के लेखाकार लालचंद सोनी के पीबीएम अस्पताल में भर्ती होने से लेकर ऑपरेशन व बाद की स्थिति के बारे में अदालत ने फिर जेल अधीक्षक से 12 अक्टूबर को रिपोर्ट मांगी है।

इससे पहले उसकी एक्सरे रिपोर्ट व एक्सरे प्लेट जेल के चिकित्सालय अधीक्षक ऋषि पूनिया ने मंगलवार को सेशन न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण मामलात में पेश की थी।

पीठासीन अधिकारी ओमी पुरोहित ने एक्सरे की मूल रिपोर्ट व प्लेट लौटा दी और रिपोर्ट की छाया प्रति रख ली।

आदेश दिया कि लेखाकार के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की तमाम रिपोर्ट तारीख पेशी पर 16 अक्टूबर को पेश की जाए।

शुक्रवार को अदालत ने फिर आदेश दिया कि 12 अक्टूबर को यह बताया जाए कि 23 सितंबर को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती होने व ऑपरेशन होने के बाद आरोपित वापस जेल आया या नहीं।

जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि सोनी को शुक्रवार तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें