शनिवार, 10 अक्टूबर 2015

जोधपुर नाबालिग से देह शोषण के दो आरोपी गिरफ्तार



जोधपुर नाबालिग से देह शोषण के दो आरोपी गिरफ्तार
स्कूली छात्रा की अश्लील फोटो खींचकर उसके साथ देहशोषण करने के दो आरोपियों को बनाड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पीडि़ता ने गत माह पिता के साथ थाने में हाजिर होकर मुकदमा दर्ज करवाया था।

उल्लेखनीय है कि पुलिस को दी रिपोर्ट में दईकड़ा निवासी एक दलित जाति की लड़की ने बताया था कि वह गांव के स्कूल में पढ़ाई करती है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व गांव के ही झूमरराम पुत्र चंदाराम और श्रवण पुत्र रामूराम जाट स्कूल जाने-आने के समय उसका पीछा करते थे।

पीछा करने के दौरान आरोपियों ने उसकी कुछ फोटो भी अपने फोन से खींच लिए। इन फोटो को सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी देकर फोटो डिलीट करने के एवज में रुपये की मांग करने लगे। रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने एक रात उसके घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया।

पीडि़ता ने दी शिकायत में बताया था कि रेप करने के बाद आरोपियों ने उक्त फोटो सार्वजनिक कर दी, जिसके चलते माता का थान क्षेत्र में रहने वाला शोभाराम भी उसको बदनाम करने की धमकी देकर रुपए मांगने लगा।

पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और जांच कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों पीपाड़ सिटी हाल माता का थान निवासी शोभाराम पुत्र नाताराम मेघवाल और बनाड़ा, दईकड़ा निवासी झूमरराम पुत्र चन्द्राराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें