शनिवार, 10 अक्टूबर 2015

जयपुर।28 घंटे में अगवा मासूम तक पहुंची पुलिस,आरोपी की तलाश जारी

जयपुर।28 घंटे में अगवा मासूम तक पहुंची पुलिस,आरोपी की तलाश जारी

जयपुर में ट्रासपोर्ट नगर इलाके में एक चार साल के बच्चे का अपहरण हो गया। लेकिन पुलिस ने सिर्फ 28 घण्टे में 35 किलोमीटर दूर से अपहरणकर्ता से बच्चे को छुडा लिया। हालांकि बच्चे को अपहरण करने वाला आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
अपरहण का मामला सामने आने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए । पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक शख्स के बच्चों को ले जाता पाया गया। इसी के आधार पर पुलिस ने अपहरणकर्ता कानाराम की तलाश में उसके घर बस्सी थाना इलाके के टोडाभाटा गांव पहुंच गई।


शुक्रवार को हुआ था अपहरण
ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके से शुक्रवार को सुबह 8 बजे घर के बाहर से खेल रहे 4 साल के बच्चे का अपहरण हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को दोपहर 12 बजे बस्सी के पास टोडाभाटा गांव से बच्चे को दास्तयाब किया ।


आरोपी कानाराम फरार
आरोपी कानाराम पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है। हालांकी पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी कानाराम मीणा को जल्द गिरफ्तार ​कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार आरोपी कानाराम आदतन नशेडी है। शुक्रवार को बच्चे के अपहरण कर फिरौती मांगने के मकसद से उसने अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें