दिल्ली एक टीवी शो का ऐसा चढ़ा ज़ुनून की किशोर-किशोरी बन गए हत्यारे, अब गिरफ़्त में आरोपी
एक टीवी चैनल के फेमस शो 'डांस इंडिया डांस' में हिस्सा लेने के लिए 17 के उम्र के एक किशोर और इसी उम्र की एक किशोरी के सिर पर ऐसा ज़ुनून सवार हुआ कि दोनों एक नाबालिक के हत्यारे बन गए। मामला देश की राजधानी दिल्ली का है। यहां दक्षिणी दल्ली के बदरपुर इलाके से ऐसी सनसनीखेज और हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में डांसर और कोरियोग्राफर का पेशा अपनाए हुए दोनों किशोर और किशोरी ने एक नाबालिग का अपहरण कर फिरोती मांगे जाने का प्लान बनाया और उनके इस प्लान का शिकार हुआ दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहने वाले राजेश गुप्ता का 13 साल का बेटा स्वप्नेश।
16 सितंबर को जब स्वप्नेश स्कूल से घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुुलिस ने स्वप्नेश की फोटो जिपनेट सहित साइट्स पर अपलोड कर दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा।
इस बीच अचानक एक दिन स्वप्नेश एक दिन फिरोती के लिए कॉल आई। फोन पर एक लड़की की आवाज थी, जो कि स्वप्नेश को छोड़ने के बदले 60 हज़ार रुपए की मांग कर रही थी। रुपए नहीं मिलने पर उसने परिजनों को स्वप्नेश की हत्या की भी धमकी दी। इस फिरोती की फोने कॉल की जानकारी पुलिस को चली तो उसने फोन को सर्विलांस पर लगा दियाष इस दौरान पुलिस को ये पता चलता रहा कि अपहरणकर्ता लगातार ठिकाना बदल रहे हैं। जब अपहर्ताओं उत्तराखंड के रामनगर में होने की जानकारी पुलिस को हुई तो वहां भी दिल्ली पुलिस पहुंची और वहां की पुलिस से संपर्क कर अपहर्ताओं की तलाश शुरू की।
पुलिस को वहां अपहर्ता तो नहीं मिले लेकिन एक बच्चे का संदिग्ध शव मिला, जिसकी शिनाख्त बाद में स्वप्नेश के शव के तौर पर ही हुई। दरअसल, पुलिस के डर से दोनों आरोपी किशोर और किशोरी ने स्वप्नेश की हत्या कर दी थी। वहीं, पुलिस हत्यारे बन चुके अपहर्ताओं की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी।
पुलिस की तलाश तब खत्म हुई जब दोनों किशोर-किशोरी एक व्यक्ति की बाइक मांगकर हरियाणा के फरीदाबाद (NCR) में एक डांस इंस्टीट्यूट में डांस सिखाने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को वहां से गिरफ्तार कर लिया। दोनों गरीब परिवारों से हैं और पुलिस की पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूलते हुए ये माना कि 'डांस इंडिया डांस' में हिस्सा लेने के लिए नाबालिग का अपहरण किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें