शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

बाड़मेर, हैण्डीक्राफ्ट हब बनेगा शिल्पग्राम ग्रामीण विकास सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, हैण्डीक्राफ्ट हब बनेगा शिल्पग्राम  ग्रामीण विकास सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा
   


बाड़मेर, 18 सितम्बर। ग्रामीण विकास सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की तथा उनकी बेहतर क्रियान्वयन की हिदायत दी।
जिला कलक्टर के कक्ष में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक मे ठाकुर ने कहा कि बाड़मेर जिला सीमावर्ती क्षेत्र है तथा यहां बी.ए.डी.पी. योजना के तहत बड़ी राशि विकास योजनाओं पर खर्च हो रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पूर्णतः वित्त पोषित बी.ए.डी.पी. योजना अन्य योजनाओं से भिन्न है तथा इसमें इस प्रकार के कार्य शामिल किए जाए जो कि अन्य योजनाओं के तहत करना सभंव न हो उन्होंने बताया कि बी.ए.डी.पी. योजना के अन्तर्गत कुछ विशेेष तथा अलग प्रकार के कार्यो को भी समल्ति किया जाए जैसे कि सीनियर सैकेण्डरी स्कूलों में कम्प्यूटर लैब का निर्माण तथा संचालन अथवा जल संरक्षण या गैर परम्परागत विद्युत निर्माण के कार्य आदि।
ठाकुर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र विकास योजना से देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संशाधनों के विकास के साथ-साथ ग्रामीणों के जीवन स्तर में भी सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योजना में राशि खर्च करने की कोई सीमा नहीं है इसके लिए प्रयोजन ही महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि बी.ए.डी.पी. में टेªकिग सिस्टम सुद्धढ किया जाना अनिवार्य है ताकि योजना में खर्च राशि का सदुपयोग हो सके। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर निर्मित शिल्पग्राम की पुनः मरहम्मत करवा कर इसे हैण्डीक्राफ्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बी.ए.डी.पी. योजना के तहत अलग से कार्मिक लगाने की अनुंशषा की। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, जैसलमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलवंतसिंह उज्जवल, एडीपीसी नरेगा सुरेश दाधीच मौजूद थे।
इससे पूर्व ग्रामीण विकास सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बाडमेर में हस्तकला निर्मित उत्पादों के प्रोत्साहन तथा विक्रय के लिए बनाए गए शिल्पग्राम का निरीक्षण किया तथा इसे वर्तमान में पुनरूद्धार कर इसे विकसित करने को कहा। बाद में शासन सचिव ने अटल सेवा केन्द्र में जिले के सभी विकास अधिकारियों से वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये ग्रामीण विकास योजनाओं, नरेगा, इन्दिरा आवास, बीएडीपी आदि की समीक्षा की। बाद में उन्होने सीमावर्ती जैसिन्धर गांव में बीएडीपी योजना के तहत निर्मित विभिन्न परिसम्पतियों का निरीक्षण किया।
-0-
पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 21 को
बाडमेर, 18 सितम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 21 सितम्बर को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
-0-


-2-
चार दिवसीय प्रशिक्षण 21 से
बाडमेर, 18 सितम्बर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वार्षिक कार्य योजना 2016-17 एवं श्रम बजट 2016-17 हेतु 21 से 24 सितम्बर तक ग्राम प्रचायत स्तर पर गठित आईपीपीई-2 के बीपीटी दल का चार दिवसीय प्रशिक्षण सफेद आकडा ग्राम पंचायत महाबार में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने समस्त ग्राम सेवको को निर्देश दिए है कि बीपीटी दल के सदस्यों को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु पाबन्द करें।
-0-
राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज बालोतरा आएगें
बाडमेर, 18 सितम्बर। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी शनिवार को बालोतरा आएगें तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी शनिवार को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा उसके पश्चात् 20 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें