मंगलवार, 1 सितंबर 2015

सरकारी दफ्तरों में पांच की बजाय छह दिन कामकाज की व्यवस्था लागू करने की तैयारी

सरकारी दफ्तरों में पांच की बजाय छह दिन कामकाज की व्यवस्था लागू करने की तैयारी



जयपुर। सरकारी दफ्तरों में मौजूदा फाइव डे वीक सिस्टम को खत्म कर फिर से पहले की तरह सिक्स डे वीक करने की तैयारी चल रही है। पांच दिन की जगह सरकारी दफ्तरों में छह दिन कामकाज हो इसके लिए सरकार में कवायद शुरु हो गई है। मौजूदा व्यवस्था में बदलाव करने से पहले सरकार कर्मचारी नेताओं को विश्वास में लेना चाहती है।

6-instead-of-5-days-of-work-in-government-offices-soon-to-be-introduced-23410

जीएडी के प्रमुख सचिव ने इस मामले में चर्चा के लिए 3 सितंबर को शाम पांच बजे कर्मचारी संघों के अध्यक्षों के साथ बैठक बुलाई है। इस बैठक में छह दिन का सप्ताह करने के बारे में कर्मचारी नेताओं का मन टटोला जाएगा। अगर कर्मचारी नेता कोई विरोध नहीं करते हैं और छह दिन कामकाज के फैसले को खुशी खुशी मानने को तैयार होते हैं तो सरकार छह दिन सरकारी दफ्तरों मेंं कामकाज की व्यवस्था लागू कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें