शनिवार, 26 सितंबर 2015

उदयपुर. रेलवे स्टेशन पर जल्द दिखेगा राणा का 'प्रताप'

रेलवे स्टेशन पर जल्द दिखेगा राणा का 'प्रताप'

उदयपुर. राणा प्रताप नगर स्टेशन का स्वरूप जैसा शहरवासियों की सोच में है और रेलवे की योजना में। वैसा जल्द ही होता दिखेगा। इसके लिए शासन व रेलवे महकमा दोनों की सोच सकारात्मक है। इसकी शुरुआत भी शनिवार को हो गई। महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण होते ही लोगों ने महसूस किया। हा, अब राणाप्रताप नगर स्टेशन का नाम सही मायने में साकार हुआ है। वह भी प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और डीआरएम नरेश सालेचा की मौजूदगी में। उन्होंने संयुक्त रूप से राणा प्रताप नगर स्टेशन को और बेहतर तरीके से संवारने की पहल की। अनावरण समारोह में प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि नगर निगम की ओर से रेलवे की सेकंड इंट्री के लिए 1 करोड़ रुपए प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि नगर निगम को राणा प्रतापनगर रेलवे परिसर की सड़कों और पार्र्किंग को व्यवस्थित करने की पहल भी करनी चाहिए। इससे यात्रियों को धूल-मिट्टी से छुटकारा मिलेगा और पार्र्किंग में व्यवस्थित वाहन खड़े रखने की सहूलियत भी रहेगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और उदयपुर ब्रॉडगेज लाइन के बीच में कुछ स्थानों पर जमीन अधिग्रहण में परेशानी आ रही है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। यहां समस्या का हल नहीं निकलने पर जयपुर भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही उदयपुर से कुछ नई गाडि़यों का संचालन भी होगा। इसमें हरिद्वार, जम्मू सहित दक्षिण भारत तक रेल सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। जब तक अहमदाबाद ब्रॉडगेज शुरू नहीं होगी, तब तक रतलाम होकर चेन्नई तक गाड़ी का प्रस्ताव भी है। प्रतिमा का अनावरण गुलाबचंद कटारिया ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें