बाड़मेर ईद के साथ नमाजियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने।।स्वच्छता अभियान का आगाज़।।
बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुक्रवार को बाड़मेर जिले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरदा ने नवाचार करते हुए भलीसर गाँव में ईदगाह पर पहले नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी।।उसके बाद सभी मुस्लिम भाइयो को स्वच्छता की शपथ दिलाई।।सभी मुस्लिम भाइयो ने ईद के पावन पर्व पर स्वच्छता की शपथ ली तथा स्वच्छता की पालना के लिए निष्ठा दिखाई।।मुख्य कार्यकारी अधिकारो गोपाल राम बिरदा ने बताया की स्वच्छता अभियान का आगाज़ धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय पर किया गया इस दौरान आम को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देशय से रैली का आयोजन किया गया।साथ ही ग्रामीण लोगो को स्वच्छता अभियान की जानकारी उपलब्ध कराई गयी।इसके साथ ही भलीसर गाँव में ईद ले मौके पर मुस्लिम भाइयो को मुबारक बाद देने के साथ उन्हें स्वच्छता के प्रति दृढ संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई।।मुस्लिम भाइयो ने विशवास दिलाया कई ईद के पावन पर्व पर स्वच्छता की जो शपथ ली उसे अपना फर्ज और धर्म मान निभाएंगे।।उन्होंने बताया कई पुरे जिले में सवछहटा अभियान का आगाज़ किया गया।इस अवसर पर तहसीलदार विकास अधिकारी सहित कई अधिकारी और कर्मिल उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें