शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

जालोर की समाचार डायरी जिले की आज की सरकारी खबरें

जालोर की समाचार डायरी जिले की आज की सरकारी खबरें 

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा अब बनेगें ई-मित्रा के माध्यम से

जालोर 18 सितम्बर -राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जन्म व मृत्यु की घटनाओं के पंजीयन का कार्य ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से किया जाकर डिजिटल हस्ताक्षरित जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा दिया जायेगा। 
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक व जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) मनीष भाटी ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जिले में अब जन्म व मृत्यु की घटनाओं के पंजीयन का कार्य ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा तथा डिजिटल हस्ताक्षरित जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा प्रदान किया जायेगा। ई-मित्रा के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा के लिए आवेदन करने पर आवेदक को निर्धारित शुल्क जमा करवाकर टोकन प्राप्त करना होगा। आवेदन प्रपत्रा के साथ पहचान व पते के दस्तावेज का राजकीय डाटाबेस से सत्यापन किये जाने की स्थिति में 10 रूपये व पहचान व पते के दस्तावेज को स्केन कर अपलोड किये जाने की स्थिति में 20 रूपये एवं 30 दिन पश्चात् की विलम्बित घटना के लिए प्रस्तुत शपथ पत्रा को स्केन कर अपलोड किये जाने की स्थिति में 30 रूपये का शुल्क ई-मित्रा केन्द्र पर देना होगा। एक बार जारी जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्रा में संशोधन का प्रावधान नहीं हैं इसके लिए आवेदक को भरे हुए आवेदन पत्रा को कम्प्यूटर पर ध्यान से पढना चाहिए ताकि कोई त्राुटि नहीं रहे। 
उन्होंने बताया कि ई-मित्रा के मायम से जन्म-मृत्यु प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन करना होगा जिसमें चाही गई सम्पूर्ण सूचनाऐं अनिवार्य रूप से भरनी होगी। आवेदक को अपनी पहचान एवं पते सम्बन्धी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित आवश्यक रूप से आवेदन पत्रा के साथ प्रस्तुत करनी होगी जैसे-मतदाता पहचान पत्रा, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, पेन कार्ड, कार्यालय पहचान पत्रा, भामाशाह कार्ड, राशनकार्ड आदि दस्तावेज जिनसे फोटो व पते की पहचान हो। आवेदक द्वारा जन्म-मृत्यु की घटना घटित होने सम्बन्धी प्रमाण या दस्तावेज की स्वप्रमाणित प्रति आवेदन पत्रा के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी । जन्म की घटना के सम्बन्ध में डिस्चार्ज टिकट या एएनएम, दाई, आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा जारी प्रमाण पत्रा या स्थानीय जनप्रतिनिधि जैसे सरपंच, वार्ड पंच, वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्रा या स्थानीय स्तर पर पदस्थापित राजकीय अधिकारी, कर्मचारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करना होगा। इसी प्रकार मृत्यु की घटना के सम्बन्ध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट या एफआईआर या चिकित्सक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा जारी प्रमाण पत्रा या स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच, वार्ड पंच, वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्रा या स्थानीय स्तर पर पदस्थापित राजकीय अधिकारी, कर्मचारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करना होगा। 
---000---
70 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन 
जालोर 18 सितम्बर - जिले में महात्मा गांधी नरेगा व इन्दिरा आवास योजना के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के प्रथम चरण के तहत 1 अक्टूम्बर को 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा व इन्दिरा आवास  योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा जिसके प्रथम चरण के तहत 1 अक्टूम्बर को 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। उन्होनें बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के कार्य के लिए 70 अधिकारियों की ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में नियुक्ति की हैं। ये अधिकारी जिले में होने वाली आवंटित ग्राम पंचायतों में पहुंचकर पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे तथा वहां पर उपस्थित ब्लाॅक संसाधन व ग्राम संसाधन दल द्वारा किये गये सामाजिक अंकेक्षण कार्य, ग्राम सभा आयोजित होने तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया की कार्यवाही सम्पन्न होने तक वहां उपस्थित रहकर ग्राम सभा की वीडियोग्राफी की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा प्रपत्रा-10 में सूचना तैयार कर जिला परिषद के ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ की नरेगा शाखा व सम्बन्धित विकास अधिकारी को उपलब्ध करवायेंगे। 
उन्होंने बताया कि ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों द्वारा प्रपत्रा-8 मंे सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट तैयार की जायेगी तथा ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव द्वारा सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट पर ग्राम सभा सदस्यों की प्रतिक्रिया, शिकायतों, आपत्तियों को सम्मिलित करते हुए निर्धारित  प्रपत्रा-9 में ग्राम सभा कार्यवाही विवरण अभिलिखित किया जायेगा तथा ग्राम सभा में भाग लेने वाले समस्त सदस्यों के हस्ताक्षर करवाये जायेंगे। ग्राम सभा में किसी भी सदस्य द्वरा महात्मा गांधी नरेगा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न या बिन्दु उठाया जाये तो ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव द्वारा उसे कार्यवाही विवरण में आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जायेगा। 
---000---
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के आवेदन पत्रा आमन्त्रिात

जालोर 18 सितम्बर -  राज्य सरकार द्वारा जिले के वरिष्ठ नागरिकों को देश के 11 स्थानों पर तीर्थ यात्रा करवाये जाने के लिए 22 सितम्बर तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
जिला परिषद के सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनान्तर्गत जिले के वरिष्ठ नागरिकों को देश के 11 विर्निष्ट स्थानों पर तीर्थ यात्रा करवाये जाने के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं। आवेदन पत्रा सम्बन्धित उपखण्ड कार्यालय के प्राप्त किये जाकर 22 सितम्बर तक भरकर जमा करवाये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजनान्तर्गत इच्छुक आवेदक जालोर जिले के निवासी होने चाहिए तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो। योजनान्तर्गत राज्य व केन्द्र सरकार, केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम, स्थानीय निकाय के सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारियों के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से असक्षम व पूर्व में इस योजनान्र्तत यात्रा का लाभ प्राप्त किये हुए हो, वे आवेदन करने के पात्रा नहीं होंगे। 
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत वे वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक की हैं वो अपने साथ एक सहायक को साथ ले जा सकते हैं जिसका व्यय सरकार द्वारा वहन किया जायेगा । वरिष्ठ नागरिकों के सहायक में पुरूष सहायक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष तक तथा महिला सहायक की आयु 30 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी आवश्यक हैं । आवेदन से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। यात्रा के लिए आवेदन पत्रा देवस्थान विभाग की वेबसाईट देवस्थान डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं।
---000---
रसायन युक्त गणेश की मूर्तियों का तालाब में विसर्जन नही करें 
जालोर 18 सितम्बर  - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जन साधारण से आग्रह किया है कि गणेश महोत्सव पर उपयोग में लायी जाने वाली मूर्तिया जिन पर पेन्ट अथवा रसायनयुक्त रंग लगा हुआ हो उनका तालाब में विसर्जन नही करें ताकि प्राकृतिक जलाशय प्रदूषित होने से बच सकें ।  
जिला कलेक्टर ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्राण मण्डल द्वारा जारी निर्देशो के तहत जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटो, तहसीलदारों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण, सेन्ट्रल जोनल बेंच भोपाल द्वारा जारी निर्देशिों की पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होनें कहा कि मूर्तियां प्राकृतिक सामग्री जैसे मिट्टी इत्यादि से ही निर्मित होना प्रस्तावित है तथा किसी भी नदी, जल स्त्रोत में मूर्ति विसर्जन से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य हैं कि कोई भी सिन्थेटिक मैटेरियल, कपड़ा, प्लास्टिक, फूल, केमिकल व रंग आदि जल स्त्रोत में विसर्जित न किया जायें वही जिला प्रशासन एवं स्थानीय निकाय द्वारा पर्यावरण की दृष्टि से चिन्हित किये गये  सुरक्षित जल स्त्रोत में ही मूर्ति विसर्जन किया जाना चाहिए ।
उन्होंने बताया कि मूर्तियों पर पेंन्टिंग के लिए जल में घुलनशील, बायो डिग्रेडेबल तथा गैर विषाक्त रंग ही काम में लिया जाना चाहिए तथा यथा संभव मृर्तिया प्राकृतिक सामग्री जैसे कि मिट्टी इत्यादि से ही निर्मित होनी चाहिए। उन्होंने सामान्य जन से आग्रह किया हैं कि वे मूर्ति विसर्जन केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्राण मण्डल की मार्गदर्शिका 2010 के अनुसार ही करें।                              ----000----
बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक 21 को
जालोर 18 सितम्बर - बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं का निराकरण एवं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 21 सितम्बर को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। 
---000---
मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन
जालोर 18 सितम्बर - जालोर विधानसभा क्षेत्रा में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 20 सितम्बर  व 4 अक्टूम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जालोर विधानसभा क्षेत्रा की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त मतदान केन्द्रों पर 20 सितम्बर व 4 अक्टूम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें बीएलओ मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक  आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अर्हता तिथि 1.1.2016 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवको, युवतियों व नवविवाहित के नाम बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों में जोडे जायेंगे। 
उन्होंने जालोर व सायला सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे विशेष शिविरों में प्रत्येक बीएलओ की उपस्थिति एवं कार्यो का मूल्यांकन निरीक्षण रिपोर्ट में करना सुनिश्चित करें तथा भू-अभिलेख निरीक्षक इस कार्य का मूल्यांकन व मतदाता सूचियों का सत्यापन समय-समय पर बीएलओ से सम्पर्क कर करना सुनिश्चित करें। 
---000---
सडक मरम्मत कार्य के लिए 1 करोड की स्वीकृति जारी
जालोर 18 सितम्बर -  राज्य सरकार ने जालोर जिले के चितलवाना तहसील मुख्यालय से होती गांव तक सडक मरम्मत के लिए लगभग 1 करोड रूपयों की स्वीकृति जारी की हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि चितलवाना से होती गांव तक सडक मरम्मत के लिए 2 करोड 50 लाख रूपयों के प्रस्ताव भिजवाये गये थे जिसमें से राज्य सरकार द्वारा चितलवाना से होतीगांव तक 4 किमी के सडक मरम्मत कार्य के लिए 1 करोड रूपयों की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं तथा शीघ्र ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सडक मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जायेगा।
---000---
बेटियो को आगे बढाए मातृ-शिशु स्वास्थ्य का रखे ध्यान-गिरधरकंवर
जालोर 18 सितम्बर -  उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने कहा कि बेटियो को आगे बढाने के साथ मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है वही बालिकाओं को उच्च शिक्षा दी जाये तथा कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए सभी को आगे आना होगा।
                  उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-बीकानेर द्वारा आज चरली ग्राम में आयोजित वात्सल्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते कही। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने गांवो में स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मां ओर बच्चे का स्वास्थ्य, शुभ लक्ष्मी योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सहित अनेक योजनाए प्रारभ्भ की है जिसके लिए सभी को जागरूक होकर इन योजनाओ का लाभ उठाने की आवश्यकता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आहोर प्रधान श्रीमति राजेश्वरी कंवर कहा कि गांवो में शिक्षा के बढावे के साथ बेटे-बेटियो में भेदभाव कम हो रहा है । इसके लिये सभी को अपनी बेटियो को खूब पढाना चाहिये । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि जिले में स्वच्छता अभियान के तहत अनेक कार्य हुए है तथापि इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होने युवाओ एंवम ग्रामीणो से सीधा संवाद करते हुये लोगो की जिज्ञासाओ का निराकरण भी किया ।
                 कार्यक्रम में आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सरपंच पूरण कंवर, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र कसाना, बाल विकास की महिला सुपरवाईजर कृष्णा एंवम सरिता सक्सेना आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारभ्भ में ग्राम में पैदल रेली निकाली गई जिसे विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित एंवम संरपच पूरण कवर तथा युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया। रेली में सैकडो ग्रामीण एंवम छात्राओं ने वात्सल्य एंवम स्वास्थ्य संबधित नारो से चरली गांव को गुजांयमान कर दिया । इस अवसर पर मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया जिसमें करीब 97 ग्रामीणो एंवम महिलाओ की निशुल्क जांच एंवम दवाईया प्रदान की गयी । क्षेत्राीय प्रचार विभाग द्वारा इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें सभी विजेताओ को अतिथियो के कर कमलो से पुरस्कृत किया गया । 
                                                   ----000---
आयुर्वेद विभाग द्वारा वितरित किया जायेगा डेंगू रोधी काढा
जालोर 18 सितम्बर - आयुर्वेद विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए वातश्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ (काढा) तैयार किया गया हैं जिसे निर्धारित क्षेत्रों में निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
जिला आयुर्वेद अधिकारी वैद्य विक्रमादित्य सान्दु ने बताया कि जिले में डेंगू, मलेरिया व स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा वातश्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ तैयार किया गया हैं जिसे सांचैर, चितलवाना, भीनमाल, जसवन्तपुरा व रानीवाडा सहित मौसमी बीमारियों से प्रभावित क्षेत्रों में स्थित आयुर्वेद औषधालयों के माध्यम से निःशुल्क वितरित किया जायेगा। वातश्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ में हल्दी, काली मिर्च, लौंग, तुलसी पंचांग, सौंठ, धनिया सहित 12 औषधियांे  के द्वारा तैयार किया गया हैं। 
उन्होंने बताया कि इस क्वाथ के अलावा घर पर भी औषधियों का काढा तैयार किया जा  सकता हैं। काढा तैयार करने के लिए गिलोय, अदरक, हल्दी, तुलसी, अडूसा (वासा), कटेरी, अलसी, काली मिर्च, दालचीनी, कुटज, मुलेठी,  का सम भाग यवकूट करके सभी को मिलाकर आठ गुना जल में 3-4 घंटे भिगोकर रात में रख दे तथा प्रातः मंदाग्नि पर उबाल कर 1 भाग शेष रहने पर छानकर कांच या तामचीनी के पात्रा में रखे। उन्होंने बताया कि सद्यजात शिशु को तैयार क्वाथ (काढा) की 2-5 बूंद तक, एक वर्ष तक आयु के लिए 5-10 बूंद तक, पांच वर्ष के बालक को 1 चम्मच दिन में 2-3 बार व युवा एवं वृद्व को 50 मिली सेवन किया जाना चाहिए। काढे का सेवन खाली पेट करना चाहिए। इसे किसी औषधि के साथ सेवन नहीं करना चाहिए। क्वाथ में मधुर अम्ल लवण निषेध हैं तथा विशेष परिस्थिति मंे वैद्यकीय सलाह लेनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि काढे के सेवन श्वास, कास, ज्वर, उल्टी आना, सिर दर्द, बलगम, नेत्रा व शरीर में श्वेतता, अंगों में शिथिलता आदि लक्षणों में अत्यन्त लाभकारी हैं साथ ही रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि करता हैं।
---000---
सामाजिक पेंशन योजनाओं का भुगतान बैंक खातो से किया जायेगा

जालोर 18 सितम्बर -  जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी पेंशनर्स को अब बैंक खातों के माध्यम से डी.बी.टी.एल. द्वारा भुगतान किया जायेगा।
जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी पेंशनर्स को अब बैंक खातों के माध्यम से डी.बी.टी.एल. द्वारा भुगतान किया जायेगा तथा बिना खाता व सीडिंग वाले पेंशनर्स का भुगतान अभी नहीं किया जायेगा।  जिले में लगभग 1.60 लाख पेंशनर्स में से अभी तक लगभग 50 हजार 772 पेंशनर्स द्वारा ही खाते खुलवाकर पेंशन को ई-मित्रा के माध्यम से सीडिंग करवाया गया हैं। 
उन्होंने बताया कि सीडिंग की प्रक्रिया में अब तक लगभग 1 लाख 9 हजार 228 पेंशनर्स द्वारा खाते नहीं खुलवानें एवं सीडिंग के अभाव में उनकी पेंशन का भुगतान नहीं किया जा सका है इसलिए ऐसे पेंशनर्स बैंक में जीरो बैलेन्स का खाता खुलवाकर अपने ग्राम के ई-मित्रा के माध्यम से सीडिंग व बायोमट्रीक भौतिक सत्यापन करवाए ताकि पेंशन का नियमित भुगतान पेंशनर को सीधे खाते में प्राप्त हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें