शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

बाड़मेर बायतु तहसीलदार को किया एपीओ

बाड़मेर बायतु तहसीलदार को किया एपीओ


बाड़मेर स्कूली विधार्थी से जाती प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र के 20 -20 रुपए लेने का मामला आया सामने

महावीर जेन का मुख्यालय किया राजस्व मण्डल अजमेर

राजस्थान राजस्व मण्डल के निंबधक ने गुरुवार शाम को बायतु तहसीलदार महावीर जेन का एक आदेश जारी कर बायतु तहसीलदार पद से हटा दिया !

बायतु तहसीलदार का अब मुख्यालय राजस्व मण्डल अजमेर किया गया है !

आपको बता दे कि इससे पूर्व राजस्व मण्डल द्वारा पिछले दिनों चार तहसिलदारो को हटा चूका है बताया जा रहा है कि बायतु तहसील क्षेत्र के किसानो व विधार्थियो को जाती प्रमाण पत्र के लिए सन्तुष्ट जवाब नही देना v व आमजन के कार्य के प्रति ढिलाई बरतने जेसी आ रही लगातार शिकायतों से परेशान बायतु विधायक कैलाश चौधरी को यह कदम उठाना पडा है !इसके चलते बायतु तहसीलदार का एपीओ करने की नोबत आ गई थी !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें