मंगलवार, 1 सितंबर 2015

आरोपित पुत्र रिमांड पर, मां न्यायिक अभिरक्षा में

आरोपित पुत्र रिमांड पर, मां न्यायिक अभिरक्षा में

सेन्दड़ा सेन्दड़ा. चिताड़ ग्राम पंचायत के सेमला का चौडा बाडिय़ा में जमीन विवाद संबन्धी विवाद से जुड़े हमले के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। अदालत ने दो अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में सौंपा है, जबकि उनकी मां को न्यायालय अभिरक्षा में भेजा है।

थाना प्रभारी भंवरसिंह राठौड़ ने बताया कि पुश्तैनी बाड़े पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में शनिवार शाम एक पक्ष के लोगों ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया।

इस घटना में घायल लोगों को अजमेर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां भर्ती गंभीर घायल सेमला का चौड़ा कानपुरा चिताड सायर काठात की हालात स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में सेमला का चौडा कानपुरा चिताड़ हाल मांडेडा ब्यावर निवासी कप्तान काठात व मस्तान काठात 30 साल पुत्र हरदीन तथा उनकी मां हाजरीदेवी 50 साल को गिरफ्तार किया था।

तीनों आरोपितों को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया था, जहां से कप्तान व मस्तान को पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया, जबकि उनकी मांक हाजरीदेवी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें