जोधपुर सड़क हादसे में दो परिवार तबाह, 6 की मौत, आठ घायल
जैसलमेर रोड पर बम्बोर व पूनियों की प्याऊ के बीच शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में दो परिवार बुरी तरह तबाह हो गए। रामदेवरा दर्शन करने जा रहे प्रजापत और भील परिवार के लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि बाबा के दर्शन की खुशी रास्ते में ही मातम में बदल जाएगी।
यहां तेज गति से अनियंत्रित निजी ट्रैवल एजेंसी की बस व कार की टक्कर से कार में सवार ड्राइवर और पांच जातरुओं की मृत्यु तथा दो बच्चे व तीन महिलाओं समेत आठ लोग गम्भीर घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
इनके परिजनों को रात में ही दुर्घटना की सूचना दे दी गई, जिसके बाद वे शनिवार दोपहर जोधपुर पहुंचे। घायलों और शवों को देखते ही परिजनों के होश उड़ गए। सभी रोते-बिलखते नजर आए। शव बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीं घायलों के चेहरे पर दहशत साफ दिख रही है।पुलिस के अनुसार जातरुओं से भरी टवेरा कार शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ-दस बजे रामदेवरा जा रही थी। बम्बोर से कुछ पहले जैसलमेर की तरफ से आई बस वाहन को ओवरटेक के प्रयास में गलत दिशा में आ गई, जिससे वह टवेरा से जा टकराई।
हादसा इतना जोरदार था कि चालक साइड से कार बुरी तरह पिचक गई। कार के परखचे उड़ गए। बस सड़क से उतर कर मिट्टी में धंसने से रुकी। कार के पिचकने से जातरु बुरी तरह फंस गए। राह चलते वाहनों में सवार लोगों ने लोहे के रॉड आदि से कार के गेट तोड़कर जातरुओं को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
हादसे में तीन महिलाओं व तीन पुरुषों की मृत्यु हो गई। देर रात शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। डीसीपी प्रीति जैन सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात मृतकों की शिनाख्त होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे सभी जोधपुर के लिए रवाना हुए।
इनकी हुई मृत्यु
हादसे में कोटा के विज्ञान नगर गांधी नगर कच्ची बस्ती निवासी ओमप्रकाश (30) पुत्र जमनालाल प्रजापत, झालावाड़ स्थित खांडीया कॉलोनी निवासी राजेश कुमार (35) पुत्र बालचन्द भील, संतोष उर्फ शांति बाई (30) पत्नी राजेश कुमार भील, झालावाड़ स्थित मास्टर कॉलोनी निवासी मांगी बाई (55) पत्नी चन्द्रभील, भगवती बाई (40) पत्नी घनश्याम भील और कार चालक झालावाड के गंगापुरा का खेड़ा निवासी हुकमचन्द्र बैरवा (35) पुत्र कन्हैयालाल बैरवा की मृत्यु हो गई।
ये हुए घायल
वहीं, हादसे में कोटा के विज्ञान नगर गांधी नगर कच्ची बस्ती निवासी ज्योति (28) पत्नी ओमप्रकाश प्रजापत, रुचिका उर्फ इच्छा (5) पुत्री ओमप्रकाश प्रजापत, झालावाड़ स्थित बावड़ी का चौक बड़वाली गली, बालाजी की गली निवासी तुलसी देवी (48) पत्नी राजेश कुमार प्रजापत, कोटा स्थित जेके कॉलोनी निवासी प्रेम बाई (60) पत्नी मन्नालाल प्रजापत, झालावाड़ स्थित मास्टर कॉलोनी निवासी भेरुलाल (45) पुत्र भंवरलाल भील, सूरज (10) पुत्र घनश्याम भील और झालावाड़ स्थित राजपुरा गांव निवासी धनराज (30) पुत्र रमेश भील घायल हो गए।
फिर बस फूंकने का प्रयास
हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने बस के टायरों में आग लगा दी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझा दी। इसके बाद भी दो बार आग लगाई गई, लेकिन दोनों मर्तबा पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। आखिरकार मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने डण्डे फटकारकर ग्रामीणों को वहां से खदेड़ा।
कार खून से सनी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक साइड से कार बुरी तरह पिचक गई। सभी उसमें फंस गए। शरीर से खून बहने लगा। कार भी खून से सन गई। कार के परखचे उड़ गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें