शनिवार, 26 सितंबर 2015

रांची।रांची में गोमांस फेंकने पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा: पुलिस पर तलवार से वार, पूरे शहर में धारा-144 लागू

रांची।रांची में गोमांस फेंकने पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा: पुलिस पर तलवार से वार, पूरे शहर में धारा-144 लागू

झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में गोमांस फेंके जाने से सांप्रदायिक तनाव फैल गया। गुस्साई भीड़ ने कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की। भीड़ ने एक पुलिस वाले पर तलवारों से हमला भी कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पुलिस महानिदेशक को खुद लोगों को समझाने के लिए निकलना पड़ा। हिंसा को देखते हुए राजधानी में प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी।


क्या है मामला?
रांची के डोरंडा इलाके में शुक्रवार को कथित तौर पर गोमांस पड़ा हुआ मिला। इसके बाद कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू दिया। आसपास के इलाके के लोग भी इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। धीरे-धीरे हंगामा हिंसा में बदल गया। गुस्साए लोगों ने कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ करने के साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया।


पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हंगामा और पथराव कर रहे लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्च किया। लाठीचार्ज में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है। पुलिस के साथ इलाके में सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल की टीमों को भी तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें