राजस्थान की जेलों में एड्स से 13 कैदियों की मौत
जयपुर। क्षमता से दोगुने कैदियों की वजह से राजस्थान की जेलों में रोगी कैदी बढ़ते जा रहे हैं। इन जेलों में पिछले तीन साल में एड्स से 13 कैदियों की मौत हो चुकी है और अभी 42 कैदी इस रोग से ग्रसित हैं।
वहीं टीबी जैसी संक्रामक बीमारी भी जेलों में फैल रही है। तीन साल में 62 कैदी टीबी से मारे गए, जबकि 97 अभी भी इस रोग से पीड़ित हैं।
राजस्थान की जेलों की स्थिति के बारे में जारी एक रिपोर्ट में यह स्थिति सामने आई है। इसके अनुसार, सबसे ज्यादा 16 टीबी पीड़ित कैदी उदयपुर सैंट्रल जेल में मारे गए हैं, वहीं जयपुर सैंट्रल जेल में मरने वाले कैदियों की संख्या 9 है। इसी तरह पिछले तीन वर्ष में एड्स से मरने वाले 13 कैदियों मे से पांच जोधपुर जेल के थे।
उदयपुर जेल में इस वर्ष 31 जुलाई को 1090 कैदी थे जो इसकी क्षमता के मुकाबले 182.58 प्रतिशत है। इस जेल में प्रदेश में सबसे ज्यादा कैदी है। जेल विभाग के सूत्रों का कहना है कि जेलों में कई तरह की गलत गतिविधियां चलती हैं, इसके अलावा कैदियों में सफाई का ध्यान भी नहीं रखा जाता। इसके चलते ही रोग फैलते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें