,बाड़मेर फांसी खाकर नाबालिंग युवक ने की आत्महत्या
सेङवा थानाक्षैत्र सरहद आलीसरो की बस्ती सुनसान जगह किसी जाल पेङ से लटक कर लिला समाप्त कर ली। किसी मवेसी चराते गवाले ने इस बात सुचना पुलीस को दी। सेङवा पुलीस ने मौके पर पंहुच कर लाश को अपने कब्जे मे लीया। लाश की सिनाखत कर परिजनो को सुचित किया गया। सुरश कुमार पुत्र साजनराम 17 साल जाति विश्नोई निवासी आलीसरो कि बसती सेङवा के रुप मे हुई। सुरेश के पिता साजन ने पुलीस थाने सेङवा मे रिपोर्ट दर्ज कर बताया की। मेरा पुत्र सुरेश कुमार मुम्बई मे किसी कपङे कि दुकान पर काम करता था। वह दिनाक 28 अगस्त को घर पर आया था। वह 29 अगस्त को सुबह बिना कुछ बताये घर से निकल गया था। शाम को जब वह घर पर नहीं लोटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शरू कर दी। जब वह नहीं मिली तो इसकी सुचना पुलीस को दी। पुलीस ने शव का पोस्टमारटम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है । अभी तक मौत के कारन का पता नहीँ चल पाया हैं।
सेङवा थानाक्षैत्र सरहद आलीसरो की बस्ती सुनसान जगह किसी जाल पेङ से लटक कर लिला समाप्त कर ली। किसी मवेसी चराते गवाले ने इस बात सुचना पुलीस को दी। सेङवा पुलीस ने मौके पर पंहुच कर लाश को अपने कब्जे मे लीया। लाश की सिनाखत कर परिजनो को सुचित किया गया। सुरश कुमार पुत्र साजनराम 17 साल जाति विश्नोई निवासी आलीसरो कि बसती सेङवा के रुप मे हुई। सुरेश के पिता साजन ने पुलीस थाने सेङवा मे रिपोर्ट दर्ज कर बताया की। मेरा पुत्र सुरेश कुमार मुम्बई मे किसी कपङे कि दुकान पर काम करता था। वह दिनाक 28 अगस्त को घर पर आया था। वह 29 अगस्त को सुबह बिना कुछ बताये घर से निकल गया था। शाम को जब वह घर पर नहीं लोटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शरू कर दी। जब वह नहीं मिली तो इसकी सुचना पुलीस को दी। पुलीस ने शव का पोस्टमारटम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है । अभी तक मौत के कारन का पता नहीँ चल पाया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें