शुक्रवार, 28 अगस्त 2015

नई दिल्ली।दिल्ली: अब्दुल कलाम को सम्मान, बदलेगा औरंगजेब रोड का नाम



नई दिल्ली।दिल्ली: अब्दुल कलाम को सम्मान, बदलेगा औरंगजेब रोड का नाम


दिल्ली की एनडीएमसी एरिया के अंतर्गत आने वाले औरंगजेब रोड की पहचान अब पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम के तौर पर होगी। एनडीएमसी की बैठक में यह फैसला किया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दी।

इससे पहले दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के औरंगजेब रोड का नाम बदल कर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम रखने का अनुरोध किया था। इस संबंध में प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी लिखी थी।पूर्वी दिल्ली के सांसद ने पत्र में कहा है, 'पूरा देश कलाम की मृत्यु से शोक में है। वह एक महान वैज्ञानिक और समाज सुधारक थे, जिन्होंने देश के लाखों लोगों को प्रभावित किया और अपना पूरा जीवन मातृभूमि के लिए समर्पित कर दिया।

जनता के राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देने के लिए मैं नई दिल्ली में स्थित औरंगजेब रोड का नाम बदल कर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखने का प्रस्ताव देता हूं।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें