बुधवार, 15 जुलाई 2015

भारत के विरोध के बाद पाकिस्तान ने बाड़मेर सीमा से भी हटाए कैमरे



बाड़मेर: भारत के कड़े विरोध के बाद पाकिस्तान ने मंगलवार देर शाम बाड़मेर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा से भी कैमरे हटा लिए है। इससे पहले गत गुरूवार को सीमा सुरक्षा बल के विरोध के बाद पाकिस्तान ने जैसलमेर से लगी अंतरराष्ट्रीय के पास से कैमरे हटाने का काम शुरू कर दिया था।







सीमा सुरक्षा बल के बाड़मेर सेक्टर के उपमहानिरीक्षक प्रत्युल गौतम ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा बाड़मेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 150 से 500 मीटर के दायरे में 15 से 20 फुट की ऊंचाई पर करीब दस कैमरे 15 दिन पहले लगाए गए थे। सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पाकिस्तानी रेंजरों को विरोध पत्र सौंपा था।




गौतम ने बताया कि भारत के कड़े विरोध के बाद पाकिस्तान ने मंगलवार देर शाम बाड़मेर से लगती अंर्तराश्ट्रीय सीमा के पास से भी सभी कैमरों को हटा लिया है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह भारत-पाकिस्तान के बीच संबध बहाली के प्रयासों के बीच राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा नियमों का उल्लंघन कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का मामला सामने आया था।




सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान ने राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक दर्जनों कैमरे स्थापित किए थे, जबकि ऐसा करना नियमों का उल्लंघन है। नियमों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों और 500 मीटर के दायरे में ऐसी कोई भी गतिविधि प्रतिबंधित है।




माना जा रहा है कि उच्च तकनीक के इन कैमरों की मदद से पाकिस्तान भारतीय इलाके में सुरक्षा बलों की गतिविधियों और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी जुटाने में करता। सीमा सुरक्षा के उच्च आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह कैमरे एक से दो किलामीटर दूरी तक की जानकारी जुटा सकते थे। साथ ही इन कैमरों में सौर ऊर्जा आधारित बैटरी भी लगायी गयी है। यह पहला मौका नहीं था जब पाकिस्तान ने सीमा पर अंतरराष्ट्रीय सीमा नियमों का उल्लंघन किया हो। इससे पहले भी दोनों देशों के बीच थार एक्सप्रेस के रूप में रेल सेवा की शुरूआत के कुछ समय बाद ही अंतरराष्ट्रीय सीमा नियमों को धत्ता बताते हुए पाकिस्तान ने सीमा से महज कुछ मीटर की दूरी पर प्लेटफार्म का निर्माण किया था।




सूत्रों के अनुसार करीब दो माह पहले अप्रैल में पाकिस्तान द्वारा जैसलमेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के 200 से 300 दूरी पर ‘यूएवी’ (मानव रहित विमान) की मदद से भारतीय सीमा की जासूसी करने का प्रयास किया गया था, जिस पर भी सीमा सुरक्षा बल ने कड़ा एतराज जताया था।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें