जयपुर।थाने की पहली मंज़िल से कूदा शख्स, गंभीर घायल
शहर के गलता गेट थाने की पहली मंज़िल से एक युवक के कूदने का मामला सामने आया है। इस वाक्ये के बाद घायल युवक को गंभीरावस्था में एसएमएस अस्पताल भर्ती करवाया गया। युवक अस्पताल के पॉलीट्रोमा में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
गलता गेट थाना पुलिस के अनुसार थाने की पहली मंज़िल से नीचे कूदने वाले शख्स का नाम नौशाद उर्फ़ अतीक है। गलता गेट इलाके के बॉस बदनपुरा के रहने वाला नौशाद आरी-तारी का काम करता है।
सोमवार शाम को 24 वर्षीय नौशाद पर उसी के साथ काम करने वाले वसीम ने उसका मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर वसीम ने उसके एक साथी रईसुद्दीन के साथ मिलकर नौशाद की जमकर पिटाई कर डाली। नौशाद को पीटने के बाद वसीम और रईसुद्दीन नौशाद को गलता गेट थाने ले गए।
घटना के दौरान नौशाद का शराब के नशे में होना बताया जा रहा है। पुलिस ने नौशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने की पहली मंज़िल में बैठने के लिए कहा। इसपर नौशाद थाने की पहली मंज़िल में चला गया। कुछ देर बाद पुलिस को नौशाद के पहली मंज़िल से नीचे कूदने की जानकारी मिली।
खबर फैलते ही थाना स्टाफ में हड़कम्प की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मियों की ही मदद से नौशाद को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
फरार होने की फिराक में था
गलता थाना पुलिसकर्मियों के मुताबिक़ नौशाद थाने से फरार होने की फिराक में था। नौशाद की कोशिश थाने की पहली मंज़िल से पाईप के सहारे नीचे उतरकर भागने की थी। लेकिन इसी दरम्यान वो नीचे गिर गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें