जैसलमेर नभ डूंगर पर लगे जयकारे, यज्ञ की सफलता से लोगों में उल्लास
जैसलमेर। गौ रक्षा और अकाल से मुक्ति के लिए नभ डूंगर में आयोजित सकाम यज्ञ की पुर्णाहुति के अवसर पर बुधवार ने भारी संख्या में भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने यज्ञ दर्षन का लाभ उठाया। यज्ञ के दौरान जिले में हुई वर्षा सें इण सकाम यज्ञ के आयोजकों एवं पण्डितों में बुधवार को खुषी और उत्साह का वातावरण रहा।
पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी ने कहा कि इण यज्ञ से जिले में इन्द्रदेव प्रसन्न हुए हैं। इससे नभ डूंगर देवी के प्रति लोगों में आस्था और बढी है। उल्लेख है कि गत 18 जुलाई को अकाल की काली छाया से मुक्ति दिलाने और गौधन रक्षा के लिए वर्षा प्राप्ति के उद्धेष्य से इण सकाम यज्ञ का आयोजन 21 गांवों के लोगों द्वारा किया गया था।
मुंआर महादेव मन्दिर के गादीपति महन्त महाराज षिवापुरी जी, सार्दुलसिंह, मंगलसिंह, आईदानसिंह, लालसिंह, द्वारकादास, अमृतलाल, बाबूलाल, जीवणलाल, प्रेमसिंह, गणपतसिंह, श्यामसिंह इत्यादि लोगों के सहयोग से आयोजित इण यज्ञ में बुधवार ने चैदह वर-वधु के जोडों ने आहुतियां दी। गुप्त नवराञ के पहले दिन से शुरू हुए इस यज्ञ के दौरान विषाल भण्डारे की व्यवस्था थी, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार हजारों की संख्या में स्त्र्ाी-पुरूष और बच्चों ने यज्ञ देव के दर्षन लाभ के साथ-साथ उमड.ते बादलों के बीच स्थित नभ डंुगर की चारों दिषाओं में एकत्र्ाित वर्षा जल अर सुहावने दृष्य और मौसम का लुप्त उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें