कोटा। प्रसव के बाद घंटो तड़पी प्रसूता, एएनएम नहीं उठाई सुध लेने तक की जहमत
कोटा। कोटा के अयाना कस्बे के सरकारी अस्पताल में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां एएनएम ने अस्पताल पहुंच कर प्रसव के बाद दर्द से तड़प रही प्रसूता की सुध तक लेने की जहमत नहीं उठाई.
अयाना निवासी पीडि़त महावीर प्रजापत ने बताया की बुधवार देर रात उसकी पत्नी के प्रसव पीड़ा शुरु हो गई. जिसके चलते उसने पहले 104,108 एम्बुलेंस पर फोन किया लेकिन एक घंटे तक जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तब निजी वाहन से पत्नी को लेकर अयाना अस्पताल के लिए निकल गया. इसी दौरान रास्ते मे प्रसुता की प्रसव पीड़ा बढ़ गई और गाड़ी में प्रसव हो गया. और प्रसूता ने एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया.
सूचना के बाद नहीं पहुंची एएनएम
बिना चिकित्सक के देखरेख में हुए प्रसव से अस्पताल पहुंचते ही प्रसूता के रक्तस्त्राव शुरू हो गया हो प्रसुता की हालत बिगड़ने लगी. जिसकी जानकारी एएन एम कृष्णा को फोन पर दी. लेकिन सूचना के बाद भी उन्होंने अस्पताल पहुंचने की जहमत नही उठाई और अपने निधारित समय पर ही आने की बात कह कर फोन काट दिया. वहीं प्रसुता की हालत बिगड़ता देख उसे इटावा सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया.
कोटा। कोटा के अयाना कस्बे के सरकारी अस्पताल में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां एएनएम ने अस्पताल पहुंच कर प्रसव के बाद दर्द से तड़प रही प्रसूता की सुध तक लेने की जहमत नहीं उठाई.
अयाना निवासी पीडि़त महावीर प्रजापत ने बताया की बुधवार देर रात उसकी पत्नी के प्रसव पीड़ा शुरु हो गई. जिसके चलते उसने पहले 104,108 एम्बुलेंस पर फोन किया लेकिन एक घंटे तक जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तब निजी वाहन से पत्नी को लेकर अयाना अस्पताल के लिए निकल गया. इसी दौरान रास्ते मे प्रसुता की प्रसव पीड़ा बढ़ गई और गाड़ी में प्रसव हो गया. और प्रसूता ने एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया.
सूचना के बाद नहीं पहुंची एएनएम
बिना चिकित्सक के देखरेख में हुए प्रसव से अस्पताल पहुंचते ही प्रसूता के रक्तस्त्राव शुरू हो गया हो प्रसुता की हालत बिगड़ने लगी. जिसकी जानकारी एएन एम कृष्णा को फोन पर दी. लेकिन सूचना के बाद भी उन्होंने अस्पताल पहुंचने की जहमत नही उठाई और अपने निधारित समय पर ही आने की बात कह कर फोन काट दिया. वहीं प्रसुता की हालत बिगड़ता देख उसे इटावा सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें