अजमेर दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को दबोचा
दरगाह थाने की स्पेशल टीम ने बुधवार दोपहर बड़ी दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को दबोच कर उनमें से एक के कब्जे से साढ़े 5 किलो गांजा जब्त किया। तस्करों की तस्दीक में सुरक्षा एजेंसी के सामने कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए।
जिस घुसपैठिए से गांजा मिला उसके परिवार की सालों से अंदरकोट क्षेत्र में नशे के गोरखधंधे में लिप्तता का पता चला है। जबकि दूसरा आरोपित अवैध तरीके से पाकिस्तान जाकर आ चुका है।
खुफिया पुलिस ने घुसपैठिया तस्कर के परिवार को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में दरगाह थाने की स्पेशल टीम ने अंदरकोट स्थित गरीब नवाज कॉलोनी करीम चाचा की गली निवासी जहांगीर हुसैन पुत्र अख्तर उर्फ बप्पी व अब्दुल करीम पुत्र याकूब को गिरफ्तार किया। जहांगीर से पुलिस ने साढ़े 5 किलो गांजा जब्त किया। जहांगीर ने पूछताछ में गांजे की खेप उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से लाना और अंदरकोट इलाके में पुडिय़ा बनाकर नशेडिय़ों को बेचना कबूला।
जहांगीर के नाम-पते की तस्दीक में उसके पूरे परिवार के सालों से अंदरकोट जालियान कब्रिस्तान इलाके में रहने का पता चला। यह भी मालूम हुआ कि उसका परिवार मादक पदार्थ की तस्करी में वर्षों से लिप्त है। जहांगीर के खिलाफ पूर्व में वर्ष-2009 व 13 में मादक पदार्थ पाए जाने पर दरगाह थाने में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने गांजा जब्त कर जहांगीर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। पुलिस पड़ताल में पता चला कि जहांगीर का पिता अख्तर उर्फ बप्पी मदाक पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल में है।
जबकि उसकी दादी तुलसी मजूमदार (70) को गत 16 जून को गांजा समेत गिरफ्तार किया गया था। कार्रवाई में एसएचओ दरगाह भूपेन्द्र सिंह, एएसआई विजयसिंह, हैडकांस्टेबल सतपाल सिंह, हरि मोहम्मद, सिपाही महेन्द्र सिंह व फारूख मोहम्मद शामिल थे। प्रकरण की पड़ताल गंज थानाप्रभारी करण सिंह कर रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसी हुई सक्रिय
पुलिस कार्रवाई में बांग्लादेशी घुसपैठिए के गिरफ्त में आते ही खुफिया पुलिस सक्रिय हो गई। खुफिया पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जहांगीर और उसका परिवार बांग्लादेश चटगांव नूरपुर तथा अब्दुल करीम पुत्र याकूब विलपुर का रहने वाला है। करीम ने पूछताछ में बांग्लादेश का होना कबूलते हुए भारत से अवैध तरीके से पाकिस्तान जाने और लौटने की बात कबूली है। सुरक्षा एजेंसी उससे पूछताछ में जुटी है।
मां-दादी भी पुलिस अभिरक्षा में
पुलिस ने जहांगीर की मां शहनाज और सौतेली मां साबिया पत्नी अख्तर हुसैन, दादी तुलसी मजूमदार को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि तुलसी सालों पहले अपने परिवार के साथ अजमेर आई थी। वह अंदर कोट इलाके में नदीम के मकान में किराए पर रह रही है। मामले में खुफिया पुलिस ने तीनों से पूछताछ में जुटी है।
जालियान कब्रिस्तान ट्रांजिट पॉइंट
शहर में मादक पदार्थ की तस्करी व बांग्लादेशी घुसपैठियो के लिए अंदरकोट इलाके में जालियान कब्रिस्तान ट्रांजिट पॉइंट है। यहां न केवल आदतन नशेडिय़ों बल्कि दरगाह आने वाले जायरीन को नशा परोसा जाता है। यह अपराधियों की पनाहगाह है। खानाबदोशी की आड़ में सैकड़ों लोग ढाई दिन का झोपड़ा, आमाबाव क्षेत्र में चोरी-छुपे रह रहे हैं। दरगाह सम्पर्क सड़क, नागफणी और आसपास के पहाडिय़ों पर बसे अवैध मकानों में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने डेरा जमा रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें