बुधवार, 8 जुलाई 2015

बरसलपुर बैंक डकैतों को पुछताछ के लिए बज्जु लाए



बीकानेर/बज्जू बज्जू पुलिस थाना के ग्राम बरसलपुर में गत गुरूवार को पांच डकैतों द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा से करीब 5 लाख की लूट के बाद कुछ घंटों में पकड़े गये पांचों डकैतों से बीकानेर जेल में शिनाख्त परेड के बाद फिर से बज्जू पुलिस थाना में पुछताछ के लिए आज बुधवार को लाया गया।

बज्जू थाना प्रभारी अमरजीतसिंह चावला ने बताया कि मंगलवार को बीकानेर जेल में बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों द्वारा शिनाख्त परेड में डकैतों की शिनाख्त करवाई गई

जिसके बाद से अन्य वारदातों की पुछताछ व करीब 1.50 लाख लूट की बकाया राशि के बारे में पुछताछ की जाएगी।विदित रहे 2 जुलाई को बरसलपुर बैंक लूट के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पांचों बैंक डकैत हरविन्द्र,अमन्दीप,पवन,लक्ष्मीनारायण व गुरदीपसिंह को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया गया था

जिनकों न्यायालय में बार्पदा पेश करने पर बज्जू पुलिस को सात दिन के लिए रिमाण्ड पर सौंपा गया था

वही इनकों शरण देने वाला बज्जू थाना के जग्गासर निवासी धर्मपाल बिश्नोई को 3 जुलाई को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा जा चुका है।

पांचों डकैतों हरविन्द्र,अमन्दीप,पवन,लक्ष्मीनारायण व गुरदीपसिंह को 10 जुलाई को सात दिन का रिमाण्ड पुरा होने पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें