गुरुवार, 30 जुलाई 2015

जोधपुर। गुरु पूर्णिमा पर जोधपुर में जमा हो रहे आसाराम समर्थक, फिर लाठीचार्ज की आशंका

जोधपुर। गुरु पूर्णिमा पर जोधपुर में जमा हो रहे आसाराम समर्थक, फिर लाठीचार्ज की आशंका


जोधपुर। यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम के समर्थक बड़ी संख्या में जोधपुर पहुंचने पर एक बार फिर समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव व लाठीचार्ज की आशंका बन रही है.दरअसल, शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा है और आसाराम के समर्थकों बड़ी संख्या में जोधपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में फिर कोई हंगामा होने के आसार नजर आ रह हैं. जानकारी के अनुसार गुरु पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार को आसाराम समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट के बाहर इकट्ठा होंगे जिससे पुलिस और आसाराम समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल सकती है.उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बुधवार को भी पुलिस द्वारा आसाराम समर्थकों द्वारा अव्यवस्थाएं फैलाने पर लाठीचार्ज किया जा चुका है.


गुरु पूर्णिमा पर जोधपुर में जमा हो रहे आसाराम समर्थक, फिर लाठीचार्ज की आशंका

कोर्ट के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात:
गुरू पूर्णिमा होने की वजह से देशभर से आसाराम के साधक व समर्थक हजारों की संख्या में जोधपुर पहुंच चुके हैं जिसको लेकर पुलिस को विशेष चौकसी बरतनी पड़ रही है. कोर्ट परिसर और जेल के बाहर सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस व आरएसी का जाप्ता तैनात किया गया है. कोर्ट परिसर में पुलिस ने बेरिकेट्स तक लगा रखे है. साथ ही हर आनेजाने वाले से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस और आसाराम समर्थकों के बीच कई बार हो चुका है घमासान:
ऐसी संभावना पहली बार नही बनी है कि आसाराम समर्थक द्वारा पुलिस से सीधा टकराव होता हो. पूर्व मे भी कई बार आसाराम समर्थक कोर्ट के बाहर हंगामा मचा चुके है. ऐसी घटनाएं बार-बार होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई खास इंतजामात नही किया जा सके है. पुलिस आसाराम समर्थकों द्वारा लगातार उद्दडतापूर्वक की जानी वाली हरकतों की पुनर्रावृति रोकने में नाकामयाब सिद्द हो रही है.

आम दिनों मे भी आसाराम समर्थक कोर्ट के बाहर काफी संख्या मे जमा रहते है. गुरु पूर्णिमा के दिन इनकी संख्या में भारी इजाफा हो जाता है. कोर्ट बाहर नजारा कुछ ऐसा होता है मानो कोई मेला लगा हो. पुलिस द्वारा कोई मजबूत रणनीति तैयार नही किए जाने के कारण हर बार अव्यवस्थाएं फैल जाती है और नौबत लाठीचार्ज तक आ जाती है. हर मर्तबा पुलिस की ओर से यही बयान दिया जाता है कि अगली बार पूरी एहतियात बरती जाएगी जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृति ना हो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें