गुरुवार, 23 जुलाई 2015

बड़ी खुशखबरी- अब जमीन खरीदने पर भी मिलेगा लोन

बड़ी खुशखबरी- अब जमीन खरीदने पर भी मिलेगा लोन

राज्य में उद्योग लगाने के लिए संसाधनों पर ऋण की सुविधा मुहैया कराने वाला राजस्थान वित्त निगम अब उद्योग के लिए जमीन खरीदने पर भी ऋण देगा। यह ऋण 25 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपए तक होगा। इसके लिए 12.75 फीसदी वार्षिक ब्याज दर होगी। ऋण चुकाने के लिए पांच साल की समय सीमा रखी है और किस्त जमीन आवंटन के छह माह बाद शुरू होगी।

इस आशय के आदेश राजस्थान वित्त निगम के प्रबन्ध निदेशक ने जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) की ओर से औद्योगिक/ होटल/ हॉस्पिटल प्रयोजनार्थ आवंटित जमीन की राशि पर 60 प्रतिशत ऋण मिल सकेगा। ऋण की राशि को 5 साल में चुकाना होगा और किस्त तिमाही होगी, जो जमीन आवंटन के छह माह बाद शुरू होगी। ऋण के लिए न्यूनतम राशि 25 लाख व अधिकतम राशि 5 करोड़ रुपए हो सकती है।

उद्योगों को मिलेगा प्रोत्साहन

राजस्थान वित्त निगम की ओर से अब तक केवल उद्योग लगाने के लिए मशीनरी खरीद व भवन निर्माण जैसे संसाधनों के लिए ही ऋण दिया जाता था। इस ऋण को लेने से पहले उद्यमी को रीको से खरीदी गई जमीन का भुगतान खुद के स्तर पर ही करना होता था। ऐसे में जो उद्यमी जमीन की खरीद नहीं कर सकते, उनको राजस्थान वित्त निगम की ओर से ऋण नहीं दिया जाता था। अब जमीन खरीदने के लिए ऋण मिलने से राज्य में उद्योगों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।




इनका कहना है

रीको की ओर से आवंटित जमीन पर ऋण मुहैया कराने के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक के आदेश मिल गए हैं। इस योजना का प्रचार-प्रसार कर उद्यमियों को जागरूक किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को लाभ मिल सके।




जी. के. बारुपाल, शाखा प्रबन्धक, राजस्थान वित्त निगम किशनगढ़ (अजमेर)

किशनगढ़ शाखा की वर्तमान स्थिति

राजस्थान वित्त निगम की अजमेर जिले की शाखा किशनगढ़ में स्थित है। चालू वित्तीय वर्ष में 16 करोड़ रुपए का ऋण वितरण लक्ष्य रखा गया है और अब तक ढाई करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत कर दिए गए हैं। गत वर्ष करीब 11 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए और अब तक शाखा के उद्यमियों में करीब 34 करोड़ रुपए बकाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें