बुधवार, 22 जुलाई 2015

जैसलमेर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



जैसलमेर 22 जूलाई, 2015 (..........................) अटल सेवा केन्द्र, सांगड़ ब्लांक सम जिला जैसलमेर में साल एक शुरूआत अनेक कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत अभियान, मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं , प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, के बारे में आम जन को जानकारी देने के उदेश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा आयोजित किया गय ा।कार्यक्रम में जिला परिषद,(स्वच्छता), जेसलमेर, स्थानीय ग्राम पंचायत, सागड़, आगनवाड़ी केन्द्र, सांगड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, सांगड़, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, सांगड़, के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सांगड़ की सरंपच देवकीदेवी ने इस अवसर पर बताया कि सफाई हमारा सामाजिक दायित्व हैं जिसे हमे निभाना हैं इसके लिऐ आप और हम सभी को अपनी साफ-सफाई स्ंवय करनी चाहिये तभी एक स्वच्छ भारत का निर्माण होगा।




इस अवसर पर जिला समन्वयक (स्वच्छता) किशोर बिस्सा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐं कहा कि स्वच्छता ऐसा चमकता हीरा है जो ना केवल स्वंय/परिवार/गली/मौहल्ला/गांव / जिले/देश तक अपनी आभा (पहचान) बिखेरता हैं बल्कि उसकी रोशनी से अनेक बीमारिया आने से डरती हैं साथ ही उन्होने बताया कि शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ स्वच्छता व सफाई पर जागरूकता लाना बहुत जरूरी हैं ।




इसी अवसर पर जिला समन्वयक (स्कुल शिक्षा) गणपत जोशी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐं कहा कि स्वच्छता के लिये खुले में शौच की प्रवृति को त्यागने के लिये सभी को अपने घरो में अच्छे शौचालय बनाने की सोच को अमली जामा पहनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसी अवसर पर डा0 सुरेश कुमावत, चिकित्सा अधिकारी, सांगड़ ने बताया कि जैसलमेर सहित राजस्थान मे लिंगांनुपात में कमी है इम सभी को मिलकर संकल्प लेना हैं कि बेटियों को बचाने के साथ उन्हे खूब पढाना भी है बच्चियों की शिक्षा से दो घरो में शिक्षा की रोशनी फैलती हैं।




कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 आर0 सोनी ने करते हुऐं बताया कि भारत सरकार की जन-कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं साल एक शुरूआत अनेक स्वच्छ भारत अभियान, मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं , प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, इत्यादि योजनाओं का आम जन को पूर्ण जानकारी नहीं होगी तब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते इसलिऐ सभी ग्रामीणवासीयों से अपील की केन्द एंव राज्य सकरार द्वारा चलायी जारी सभी योजनाओं की प्रचार-प्रसार से जानकारी लेने की बात कही।







कार्यक्रम के अन्त में विभाग द्वारा एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सफल प्रतिभागीयो ंको विभाग द्वारा पुरूस्कृत किया गया कार्यक्रम में जिला परिषद स्वच्छता, जेैसलमेर, स्थानिय ग्राम पचंायत सांगड़, चिकित्सा विभाग , महिला एवं बालविकास विभाग ,ने भारत सरकार के क्षैत्रिय प्रचार कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।




रेैली के द्वारा दिया संदेश




साल एक शुरूआत अनेक स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं , प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जेसलमेर द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को ग्राम पंचायत सांगड़ की संरपच श्रीमती देवकीदेवी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, सांगड़ से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया रेली में ग्रामीणेा एंव विधार्थी ने हमारा खाता भाग्य विधाता, बेटी बचाओं सृष्टि बचाओं, बेटा बेटी एक समान, स्वच्दता अपनाओं, बीमारी भगाओं जैसे नारे बोल कर ग्रामवासियों को संदेश दिया।




शपथ से दिया संदेश




भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा जिला परिषद, (स्वच्छता), जेसलमेर, स्थानीय ग्राम पंचायत, सागड़, आगनवाड़ी केन्द्र, सांगड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, सांगड़, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, सांगड़, के सहयोग अटल सेवा केन्द्र, सांगड में कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं एवं पुरूषो को स्वच्छता पर शपथ दिलवाई गयी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें