भीलवाड़ा थाना प्रभारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय (महिला उत्पीडऩ मामलात्) ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में गवाही देने नहीं आ रहे सुभाषनगर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
वर्तमान में वर्मा अजमेर जिले के केकड़ी थाना प्रभारी है। अदालत ने अजमेर पुलिस अधीक्षक को गिरफ्तारी वारंट भेजकर सीआई को 5 अगस्त को अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं। मामले में अनुसंधान अधिकारी वर्मा को गवाही देने के लिए अदालत ने कई बार बुलाया, लेकिन सीआई हाजिर नहीं हुए। राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी प्रकरण में शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए थे।
यह था मामला
9 मई 2009 को एक व्यक्ति ने सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया। परिवादी ने आरोप लगाया कि 6 मई को उसकी नाबालिग पुत्री नागौरी मोहल्ले में रह रही मां को बुलाने के लिए घर से निकली। रास्ते से युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया।
उसके साथ चित्तौडग़ढ़ में ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में उसकी धनेत में जबरन शादी करवा दी। सुभाषनगर थाना पुलिस ने धनेत से पीडि़ता को मुक्त करवा कर दो जनों को गिरफ्तार किया, जबकि कुछ लोग फरार हो गए। इस मामले की जांच सुभाषनगर थानाप्रभारी ओमप्रकाश वर्मा ने की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें