गुरुवार, 30 जुलाई 2015

जालोर। आखिर कब थमेगी ये आफत की बारिश ,कोई गाँवो में बाढ़ के हालात

जालोर। आखिर कब थमेगी ये आफत की बारिश ,कोई गाँवो में बाढ़ के हालात 

जालोर। राजस्थान में गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जालौर के सांचौर, भीनमाल, जसवंतपुरा व रानीवाड़ा क्षेत्र में तेज बारिश से बाढ़ के हालात बन गए। चंबल के वेग में एक मकान बह गया। सांचौर क्षेत्र में पांछला, सुरावा व नैनोल बांध टूटने से आसपास के कई गांवों में 8-10 फीट तक पानी भरा है। सरकार ने सेना की 61वीं सब एरिया जयपुर एवं जोधपुर, सब एरिया कोटा ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया है। एनडीआरएफ के 40 कार्मिकों की टीम व 3 नावें झालावाड़ तथा 120 कार्मिकों की तीन टीमें व 15 बोट जालोर में तैनात की गई हैं।भीनमाल में सड़कों पर पानी भरा है। सांचोर में बाढ़ से बाड़मेर का गुजरात से संपर्क कट गया है।
गांवों में 8 से 10 फीट तक भरा पानी।
हेलिकॉप्टर की मदद से निकाले गए लोग

जालोर जिले में कई स्थान पर बाढ़ के हालात बन गए है। पथमेड़ा के निकट का पांचला बांध टूट गया है और इसका पानी सांचौर में घुस गया है। माउंटआबू का संपर्क कट गया है। वायुसेना ने जालोर जिले में बाढ़ से घिरे लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजे। फिर लोगों को बचाया जा सका।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें