शनिवार, 25 जुलाई 2015

अलवर डूमरोली पहले सपने में दिए दर्शन, फिर खुदाई की तो निकले साक्षात भगवान शिव

अलवर डूमरोली  पहले सपने में दिए दर्शन, फिर खुदाई की तो निकले साक्षात भगवान शिव


क्षेत्र के निहालपुरा गांव में बस स्टैण्ड के समीप खेत में खुदाई करने पर वर्षों पुराना शिवलिंग निकला। खेत में खुदाई कर रही 64 वर्षीय पूर्व सरपंच को सपने में आभास हुआ था कि इस स्थान पर शिवलिंग निकलेगा। शिवलिंग निकलने पर यह खबर आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गई और शिवलिंग के दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच कमला देवी (64) को 15-20 दिनों से गांव के पास उनके खेत में शिवलिंग होने का सपने में आभास हो रहा था। इस संबंध में उसने अपने पुत्र सहेन्द्र व पुत्र वधू कमलेश जोकि अध्यापक है को बताया। इस पर उन्होंने मां की मानसिक स्थिति पर संदेह कर बात को भुलाने का प्रयास किया।


लेकिन चार-पांच दिन पूर्व रात को दोनों को साथ लेकर घर से मौके पर पहुंच गई और उस स्थान की खुदाई करवाने के लिए जिद्द करने लगी। इस पर बेटे और बहू उसे जैसे तैसे समझाकर घर ले आए। लेकिन कमला देवी आज खुर्पी लेकर खुद ही खेत पर चली गई और खुदाई करने लगी तो करीब 3 फीट के बाद शिवलिंग दिखाई देने लगा।


इस पर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिवलिंग निकलने पर उसने आस पास के लोगों को मौके पर बुला कर दिखाया। इस पर उन्होंने लोगों ने थोड़ी और खुदाई कर शिवलिंग को निकाला। शिवलिंग निकलने की खबर आग की तरह आस पास के गांवों में फैल गई। इस पर उस जगह पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई और पूजा करने लगे।
पूर्व सरपंच कमला देवी ने बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व पशुओं को चारा मिलाते समय दिन में करीब तीन बजे सफेद दाढ़ी, सफेद चोला पहने साधू ने दर्शन दिए। साधू के कुछ नहीं बोलने पर महिला ने अन्य परिजनों को बताया कि बाहर एक साधू आया है जो बोल नहीं रहा है। बाहर जाकर देखो। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं दिखाई दिया।
वहीं कमला देवी के साथ मंदिर में पूजा करने वाली शर्मिला ने बताया कि 10 दिन पूर्व गांव के मन्दिर में मां इसी शिवलिंग को दूध से स्नान करा रही थी। जब उसने पूछा कि नया शिवलिंग लेकर आई है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग को स्नान क्यों नहीं कर रही हो।


जब हम दोनों शिवलिंग को लेकर बातें कर रही थी तो इसी दौरान ये शिवलिंग गायब हो गया। इस पर वे दोनों डर गई। ये बातचीत और घटना खुदाई से पहले की है। शर्मिला ने बताया कि कमला देवी 12 साल से इसी शिवालय में शुबह शाम दूध चढ़ाकर शिवलिंग की पूजा कर रही है।
हाथ लगाने पर गरम का अहसास
खुदाई में निकला शिवलिंग काले रंग का है और कई सालों पुराना लग रहा है। इस शिवलिंग पर सर्प के दो निशान भी हैं। जब लोग इस शिवलिंग पर हाथ लगा रहे हैं तो गर्मी का अहसास हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह शिवलिंग काले पत्थर का न होकर किसी अन्य धातु का है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें