मुंबई. फिल्म निर्माता ऑडियंस को लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इस बार डायरेक्टर प्रकाश झा भी अपनी फिल्म 'गंगाजल 2' में कुछ नया करने जा रहे हैं। खबर है कि वे आइटम गर्ल के रूप में किसी एक्ट्रेस को नहीं, बल्कि एक लड़के को दिखाने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, "यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि वही क्वीन हरीश हैं, जिन्होंने लड़कियों की तरह डांस के हुनर के चलते दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली है।"
56 देशों में कर चुके डांस :
राजस्थान के जैसलमेर में जन्मे हरीश फीमेल डांसर के अवतार में अब तक 56 देशों में डांस कर चुके हैं। उन्हें खासतौर से बेले डांस के लिए जाना जाता है। हरीश करीब एक दशक से अपने डांस के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
'गंगाजल 2' से बॉलीवुड डेब्यू
कहा जा रहा है कि कई लाइव शो कर चुके हरीश प्रियंका चोपड़ा स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गंगाजल 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वे सिंगर ऋचा शर्मा के आइटम नंबर पर डांस करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस डांस की शूटिंग किसी देसी ठेका पर हुई है।
डांसिंग स्किल से सबको चौंकाया
कहा जा रहा है कि हरीश के डांसिंग स्किल को देखकर उस समय सेट पर सभी लोग हैरत में रह गए, जब उन्होंने पूरे ट्रैक की शूटिंग मात्र चार घंटों में पूरी कर ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें