डूंगरपुर। जिले में बारिश का सितम जारी, बेणेश्वर धाम में फंसे 25 लोग
डूंगरपुर। डूंगरपुर में हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है.बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है. लोगों को दैनिक उपभोग का सामान पर खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूल्स तक की छतों से पानी टपक रहा है. इसके अलावा यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई जिससे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचना मुश्किल साबित हो रहा है.
बेणेश्वर धाम में फंसे 25 से अधिक लोग-
बांसवाडा में स्थित माही डेम के गेट खुलने पर डूंगरपुर में स्थित बेणेश्वर धाम एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया है और धाम को जोड़ने वाले साबला, वालाई, गनोडा तीनों पुल डूब गए है. इन तीनों ही पुलो पर 7 से 12 फीट की चादर चल रही है. धाम के टापू बन जाने से मंदिर के पुजारी समेत करिब 25 लोग अंदर फंसे हुए बताए जा रहे है. प्रशासन का कहना है कि इन लोगों को जल्द ही वहां से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.
बेणेश्वर धाम में फंसे 25 से अधिक लोग-
बांसवाडा में स्थित माही डेम के गेट खुलने पर डूंगरपुर में स्थित बेणेश्वर धाम एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया है और धाम को जोड़ने वाले साबला, वालाई, गनोडा तीनों पुल डूब गए है. इन तीनों ही पुलो पर 7 से 12 फीट की चादर चल रही है. धाम के टापू बन जाने से मंदिर के पुजारी समेत करिब 25 लोग अंदर फंसे हुए बताए जा रहे है. प्रशासन का कहना है कि इन लोगों को जल्द ही वहां से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें