शनिवार, 25 जुलाई 2015

जयपुर शहरी निकाय चुनाव कार्यक्रम घोषित, मतदान 17 और नतीजे 20 अगस्त को होगी



जयपुर शहरी निकाय चुनाव कार्यक्रम घोषित, मतदान 17 और नतीजे 20 अगस्त को होगी


प्रदेश के 129 शहरी निकायों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को हुई। इसके साथ ही संबंधित निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त रामलुभाया ने घोषणा करते हुए बताया कि एक अगस्त को अधिसूचना जारी होगी।नामांकन पत्र भरने का दौर एक अगस्त से ही शुरू होगा। 5 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे और 6 अगस्त को जांच होगी। 129 निकायों के लिए हो रहे चुनाव में 8 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। 9 अगस्त को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे।मतदान 17 अगस्त को आैर नतीजे 20 अगस्त को

मतदान 17 अगस्त को सवेरे 7 से शाम 5 बजे तक ईवीएस मशीन से होगा। मतगणना 20 अगस्त को होगी। अध्यक्ष का चुनाव 21 और उपाध्यक्ष का चुनाव 22 अगस्त को होगा।3351 वार्डों के 4302 मतदान केंद्रों पर निकाय चुनाव होगें। इस बार र्इवीएम से मतदान होने के चलते चुनाव नतीजो की तस्वीर भी दो तीन घंटे में अा जायेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें