अलवर: दिनदहाड़े कैशियर को गोली मार 12 लाख लूटे, एक की मौत
अलवर शहर में गुरुवार की शाम को काली मोरी रेलवे फाटके के समीप विद्युत निगम कार्यालय के बाहर निगम के कैशियर एवं गार्ड को गोली मारकर करीब 12 लाख रुपए लूट कर ले गए। घटना शाम करीब चार बजे की है।
विद्युत निगम के कैशियर राजेश (35) निवासी शोभापुरा राजगढ़ और गार्ड शिवलाल (55) निवासी बुध विहार गुुरुवार सायं करीब चार बजे उपभोक्ताओं द्वारा जमा कराए गए बिलों की राशि करीब 12 लाख रुपए बैंक में जमा कराने के लिए जैसे ही कार्यालय के बाहर निकले की एकाएक तीन युवक बाइक पर आए और फायरिंग कर रुपए लेकर फरार हो गए।
गोली लगने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवलाल पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इनके साथ जा रहा एक अन्य कैशियर गोली की आवाज सुनकर कार्यालय के अंदर भाग गया।
घटना की सूचना लगते ही निगम के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी तुरंत कार्यालय के बाहर आए और पुलिस को सूचना दी। घटना के करीब 15-20 मिनट बाद ही पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए। इस घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है।
शिवलाल के पेट में गोली लगने से उसे सामान्य चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत जयपुर रैफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें