photu - जोधपुर जेल से कुख्यात अपराधियों व आतंकियों ने की सेल्फी अपलोड
जोधपुर| देश की सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर के केंद्रीय जेल सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है, लेकिन लगता है अब ये जेल सुरक्षित नहीं रही| जेल से सेल्फ़ी का नया खेल शुरू हुआ है, जिसके तहत जेल के सजायाफ्ता कैदी अपने दैनिक दिनचर्या को फेसबुक के जरिये साझा कर रहे हैं, जिसके बाद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जेल में फोन और मोबाइल का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है| एंड्राइड फोन के जरिये शातिर अपराधी अपने फोटो फेसबुक पर अपलोड कर रहे हैं|
मिडिया में इसकी जानकारी आने के बाद जेल में तलाशी अभियान शुरू किया गया| जोधपुर के सेंट्रल जेल में आसाराम समेत भवरी मामले के आरोपी, अफगानी आतंकी और अंतरास्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले भी रह चुके हैं और कई अभी भी बंद हैं| मिडिया में इस पुरे मामले के सामने आने के बाद अधिकारी इस मामले में बोलने से बचते नज़र आ रहे हैं|
झुंझार सिंह
कालू पूरी सूंथला
जोधपुर| देश की सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर के केंद्रीय जेल सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है, लेकिन लगता है अब ये जेल सुरक्षित नहीं रही| जेल से सेल्फ़ी का नया खेल शुरू हुआ है, जिसके तहत जेल के सजायाफ्ता कैदी अपने दैनिक दिनचर्या को फेसबुक के जरिये साझा कर रहे हैं, जिसके बाद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जेल में फोन और मोबाइल का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है| एंड्राइड फोन के जरिये शातिर अपराधी अपने फोटो फेसबुक पर अपलोड कर रहे हैं|
मिडिया में इसकी जानकारी आने के बाद जेल में तलाशी अभियान शुरू किया गया| जोधपुर के सेंट्रल जेल में आसाराम समेत भवरी मामले के आरोपी, अफगानी आतंकी और अंतरास्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले भी रह चुके हैं और कई अभी भी बंद हैं| मिडिया में इस पुरे मामले के सामने आने के बाद अधिकारी इस मामले में बोलने से बचते नज़र आ रहे हैं|
आपको भी देख जेल में बंद अपराधियो की सेल्फ़ी
श्रवण बबल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें