बुधवार, 17 जून 2015

बाड़मेरबीएसआर दरांे मंे संषोधन के लिए कलक्टर को ज्ञापन सौंपा



बाड़मेरबीएसआर दरांे मंे संषोधन के लिए कलक्टर को ज्ञापन सौंपा
बाड़मेर, 17 जून। पंचायत समिति गिड़ा के सरपंच संघ अध्यक्ष हेराजराम की अगुवाई मंे सरपंच प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला दर निर्णायक समिति को ज्ञापन सौंपकर बीएसआर 2015 मंे ग्रेवल, मुरम्म, भवन मलबा, चूना, बजरी एवं मिटटी परिवहन की दरांे मंे संषोधन करने की मांग की।

सरपंच संघ हेराजराम, सिगोड़िया सरपंच हनुमानराम बेनिवाल ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पूर्व मंे वर्ष 2014 तक बीएसआर मंे ग्रेवल,मुरम्म, भवन का मलबा, चूना, बजरी मिटटी की परिवहन दरांे मंे वाहन किराये के अलावा डीजल एवं आयल की दरें अलग से देय थी। जबकि वर्ष 2015-16 मंे अनुमोदित दरांे मंे उक्त सामग्री पर डीजल एवं आयल सहित वाहन किराया दर्षाया गया है। डीजल एवं आयल व्यय के कालम मंे जानबूझकर षून्य अंकित किया गया है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि संवेदकांे को नुकसान पहुंचाने के लिए दर निर्धारित की गई है। संवेदक अब ग्राम पंचायत मंे निर्माण कार्य सामग्री परिवहन करने मंे असमर्थता जता रहे हैं। जबकि जब निविदाएं आमंत्रित की गई थी, उस समय वित्तीय प्रस्ताव मंे इनकी दरें नहीं दर्षायी गई थी। जिला कलक्टर से प्रतिनिधि मंडल ने बीएसआर मंे ग्रेवल, मुरम्म, भवन का मलबा, चूना, बजरी, मिटटी परिवहन की दरंे संलग्न प्रपत्र के अनुसार अनुमोदित कराने की मांग की है। ताकि महात्मा गांधी नरेगा योजना समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें