जोधपुर। कोर्ट में आसाराम समर्थकों का उत्‍पात, अब महिला कांस्टेबल से की अभद्रता

जोधपुर।  कोर्ट में आसाराम समर्थकों का उत्‍पात, अब महिला कांस्टेबल से की अभद्रता


जोधपुर। नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम के समर्थकों के उत्पात से पुलिस परेशान है. आसाराम की प्रत्येक पेशी पर समर्थकों का उत्पात पुलिसकर्मियों को झेलना पड़ रहा है. जेल से कोर्ट के रास्ते तक आसाराम के समर्थक उनके नजदीक आने की कोशिश करते रहते हैं. पुलिस के रोकने पर समर्थकों और पुलिस में टकराव हो जाता है.

कोर्ट में आसाराम समर्थकों का उत्‍पात, अब महिला कांस्टेबल से की अभद्रता

महिला कांस्‍टेबल से अभद्रता
शुक्रवार को आसाराम को कोर्ट में पेश करने आई पुलिस से एक समर्थक भिड़ गया. समर्थक ने आरएसी की महिला कांस्टेबल से अभद्रता की. कोर्ट परिसर में पुलिस से महिला कांस्टेबल से अभद्रता करने पर पुलिस ने समर्थक को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि आसाराम समर्थकों की पुलिस से कई बार हाथापाई हो चुकी है. समर्थक कई बार महिला कांस्टेबलों पर हमला कर चुके हैं.

नहीं हो पाई गवाह से जिरह
शुक्रवार को कोर्ट में पेश किए गए यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम को कोर्ट में पेश किया गया. मामले में गवाह एसआई नितिन दवे से जिरह की जानी थी. गवाह से जिरह नहीं होने पर आरोपी आसाराम को वापस जेल भेजा गया है. बचाव पक्ष की एक अर्जी पर भी कोर्ट में बहस होनी है.

टिप्पणियाँ