शनिवार, 9 मई 2015

राजस्थानी भाषा को अब प्रधानमंत्री से मान्यता की आस



राजस्थानी भाषा को अब प्रधानमंत्री से मान्यता की आस



राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कराने के साथ ही इसे संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए राजस्थान से जुड़े लोगों के प्रयास लगातार जारी है.

इस सिलसिले में दिल्ली में राजस्थानी भाषा मान्यता समिति पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी.

संसद भवन में प्रधानमंत्री के कक्ष में सांसद अर्जुनराम मेघवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पीएम से मुलाकात की. पदाधिकारियों ने मोदी को ज्ञापन देकर राजस्थानी भाषा को जल्द मान्यता देने की मांग की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में जरूरी कदम उठाएंगे. सभी आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद ही राजस्थानी भाषा को मान्यता देने पर फैसला लिया जाएगा.

इसके अलावा, पीएम ने कहा कि वे स्वंय राजस्थानी भाषा के कायल हैं. मोदी से मुलाकात करने वालों में मान्यता समिति अध्यक्ष केसी मालू, राजस्थान संस्था संघ दिल्ली अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल, सचिव के.के. नरेड़ा और पदम मेहता शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें