सिरोही। दिनदहाड़े भरे बाजार में युवक को मारी गोली
घटना के बाद सिरोही जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला विश्नाई शिवगंज पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कराई है। पुलिस के अनुसार हरिओम कॉलोनी स्थित एक दुकान में आंगडिया का कारोबार करने वाला मनीष कुमार प्रजापत शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे अपने भांजे के साथ दुकान पर बैठा था।
उसी समय एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि मेरे एक लाख रुपए आने थे, वे आए या नहीं, मनीष के मना कर दिया। दोनों के बीच बहस हो गई। बदमाश ने उसका कॉलर पकड़ अपने जेब से कट्टा निकालकर फायर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिरोही। शिवगंज में हरिओम कॉलोनी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को कार में सवार होकर आए हथियार बंद बदमाशों ने देशी कट्टे से फायरिंग कर आंगडिया का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति को गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। घायल को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
घटना के बाद सिरोही जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला विश्नाई शिवगंज पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कराई है। पुलिस के अनुसार हरिओम कॉलोनी स्थित एक दुकान में आंगडिया का कारोबार करने वाला मनीष कुमार प्रजापत शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे अपने भांजे के साथ दुकान पर बैठा था।
उसी समय एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि मेरे एक लाख रुपए आने थे, वे आए या नहीं, मनीष के मना कर दिया। दोनों के बीच बहस हो गई। बदमाश ने उसका कॉलर पकड़ अपने जेब से कट्टा निकालकर फायर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें