शुक्रवार, 22 मई 2015

विज्ञान में गुंजन ने किया टॉप, कॉमर्स में रजत ने लहराया परचम



अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड के कॉमर्स व साइंस का परिणाम घोषित किया। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने परिणाम घोषित किया। घोषित किए गए परिणाम में विज्ञान का परिणाम 86.40 प्रतिशत व कॉमर्स का परिणाम 85.20 प्रतिशत रहा। विज्ञान में छात्रों का परिणाम 85.04 प्रतिशत व छात्राओं का 90.33 प्रतिशत रहा। वहीं कॉमर्स में छात्रों का परिणाम 82.33 प्रतिशत व छात्राओं का 91.38 प्रतिशत रहा।

प्रदेशभर में नागौर की गुंजन अरोड़ा ने मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुंजन ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं कॉमर्स में रजत गोयल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। गुंजन नागौर के शारदा स्कूल व रजत गंगापुर सिटी के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हैं। विज्ञान में छात्र वर्ग में प्रदेशभर में 13500 विद्यार्थी प्रथम Ÿोणी, 18466 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 2164 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी अंकों से उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार से छात्रा वर्ग में 11,533 प्रथम, 5806 द्वितीय व 286 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

वहीं कॉमर्स में छात्र वर्ग में 80,914 विद्यार्थी प्रथम, 38,564 द्वितीय व 198 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं छात्रा वर्ग में 34060 प्रथम, 8222 द्वितीय व 8 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें