मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में युवक ने फोन पर बात करने को लेकर हुए विवाद में पर बहिन की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार सीकरी गांव निवासी यासीन कुछ समय से अपनी बहिन की गतिविधियों को लेकर परेशान चल रहा था। उसकी बहन रेशमा (32) की शादी जानमोहम्मद के साथ हुई थी।
रेशमा टेलीफोन पर किसी अन्य व्यक्ति से काफी देर तक बात करती रहती थी। इस बात को लेकर उसका पति जानमोहम्मद भी परेशान था।
जानमोहम्मद ने इस बारे में अपने साले मोहसीन को बताया। उसने रेशमा से टेलीफोन पर बात न करने की हिदायत दी और उससे उसका फोन भी छीन लिया।
मोहसीन ने तीन दिन पहले रेशमा को फिर से फोन करते हुए देख लिया था। मोहसीन ने अपने परिजनों से कहा कि यदि रेशमा नहीं मानी तो उसे कुछ न कुछ करना पड़ेगा।
गुरुवार सुबह इसी बात को लेकर फिर से दोनो में कहासुनी हो गई और मोहसीन ने तमंचे से रेशमा को गोली मार दी जिससे उसकी मौक पर ही मृत्यु हो गयी जबकि बीच बचाव में उसकी मां और भाभी भी घायल हो गई। बहिन की हत्या के बाद मोहसीन फरार हो गया।
दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने दोनों की गम्भीर हालत देखते हुए उपचार के लिए मेरठ भेज दिया। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें