शुक्रवार, 22 मई 2015

बाड़मेर डायरी। . कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर डायरी। . कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

न्याय आपके द्वार

वरदान बना अभियान,

1114 नामान्तरकरण दर्ज

बाडमेर, 22 मई। जिले में 18 मई से प्रारम्भ हुए राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार 2015 अभियान ग्रामीणजनों एवं काश्तकारों के लिए सकून का एहसास करवा रहा है। राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान एक ओर लोगों के राजस्व संबंधी कार्यो का ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निस्तारण हो रहा है, वहीं लोगों के समय एवं धन की बचत हो रही है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिले में 18 मई से प्रारम्भ हुए अभियान के दौरान गुरूवार तक उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 213 खाता दुरूस्ती, धारा 53 के तहत 47 विभाजन, धारा 88 के तहत 44 खातेदारी घोषणा, धारा 188 के तहत 17 स्थाई निषेधाज्ञा, 4 नामान्तरकरण अपील, एक इजराय, धारा 251 (ए) के तहत 4 रास्ता प्रकरण, धारा 111, 128 के तहत 37 पत्थरगढी तथा धारा 86, 183 (ए) आरटीएक्ट इत्यादि के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार अभियान के दौरान गुरूवार तक जिले में तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत 1114 नामान्तरकरण, 84 खाता दुरूस्ती (फर्द दुरूस्ती), धारा 53 के तहत 185 खाता विभाजन, 3 नये राजस्व ग्राम के प्रस्ताव, 5 सीमाज्ञान करना, 22 सीमा ज्ञान के आवेदनों, 41 गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों, धारा 251 के 1 प्रकरण तथा 210 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 714 राजस्व नकले जारी की गई है।

आज यहां लगेगी राजस्व लोक अदालत

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 23 मई को शिव उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत जैसिन्धर गांव व जैसिन्धर स्टेशन के लिए जैसिन्धर गांव, सिणधरी उपखण्ड में निम्बलकोट तथा सिवाना उपखण्ड में ग्राम पंचायत मवडी में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 25 को

बाडमेर, 22 मई। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2014-14 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अप्रेल तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु बीस सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 25 मई को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निधार्ररित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

सांसद चैधरी 24 को मिड डे मील की समीक्षा करेंगे

बाडमेर, 22 मई। जिला स्तरीय निगरानी समिति द्वारा सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में मिड डे मील, सर्व शिक्षा अभियान, रा0मा0 शिक्षा अभियान एवं साक्षर भारत कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 24 मई को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-2-

कानिस्टेबल भर्ती 2013

चयनित अभ्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 2 जून से

बाडमेर, 22 मई। कानिस्टेबल भर्ती 2013 में बाडमेर जिले में कानिस्टेबल सामान्य पद हेतु चयनित अभ्यार्थियों का परीक्षा परिणाम इंतउमतचवसपबमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद की वेबसाईट पर उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही चयनित अभ्यार्थियों का परीक्षा परिणाम पुलिस लाईन बाडमेर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाडमेर के सूचना पअ्ट पर भी चस्पा किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि चयनित अभ्यार्थी पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति संख्या 3472 दिनांक 14-7-2013 के बिन्दु संख्या 11 में वर्णितानुसार समस्त मूल प्रमाण पत्र मय एक-एक सत्यापित फोटो प्रति तथा नवीनतम पासपोर्ट साईज के दस फोटो के साथ निर्धारित दिनांक को प्रातः 6.30 बजे पुलिस लाईन बाडमेर में उपस्थित होगे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा।

उन्होने बताया कि क्रम संख्या 01 से 110 के अभ्यार्थी 2 जून, 2015 को, क्रम संख्या 111 सें 220 के अभ्यार्थी 3 जून को तथा क्रम संख्या 221 से 336 के अभ्यार्थी 4 जून को पुलिस लाईन बाडमेर में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने हेतु उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि कानिस्टेबल भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या 3472 दिनांक 14-7-2013 के बिन्दु संख्या 12 ;पपपद्ध में दिए गए निर्देशानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा अथवा चयन प्रक्रिया के उपरान्त आवेदन पत्र में अंकित सभी तथ्य व सूचनाएं किसी भी स्तर पर गलत अथवा अपूर्ण सत्यापित हुूई तो अभ्यार्थी की नियुक्ति हेतु पात्रता व नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए जाएगें। यदि गलत सूचना नियुक्ति के बाद भी ज्ञान हुई तो राज्य सेवा से निष्कासन करते हुए विधि संगत कार्यवाही कर नियमानुसार आपराधिक कार्यवाही भी की जाएगी।

-0-

तीन स्थानों पर चारा डिपो स्वीकृत

बाडमेर, 22 मई। अभाव संवत् 2071 के दौरान जिले में बिना लाभ हानि के आधार पर चारे की व्यवस्था हेतु पशु शिविर से बाहर के पशुओं के लिए पशुपालकों को अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध कराने हेतु उपखण्ड अधिकारी रामसर से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर तीन स्थानों पर चारा डिपों खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत पादरिया ग्राम पंचायत में विद्यालय के पास पादरिया, अभे का पार में ग्राम पंचायत के पास तथा खारा राठौडान ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के पास चारा डिपों खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

-0-
जैव विविधता संरक्षण दिवस का आयोजन
आज दिनांक 22.05.2015 को वन विभाग द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर व लीलाधोरा नर्सरी कैम्पस में जैव विविधता संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नरपतसिंह चारण उप वन संरक्षक बाड़मेर, मुख्य अतिथि श्री मधूसदन शर्मा जिला कलक्टर बाड़मेर एवं क्षैत्रीय वन अधिकारी श्री धीराराम एवं अन्य वन कर्मियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमान जिला कलक्टर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर की छात्राओं को जैव विविधता दिवस पर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का आयोजन अंहिसा चैराह से होते हुए मुख्य बाजार से जैव विविधता के बारे में लोगो को संदेष देते हुए एवं इसके उपरान्त जनता को जैव विविधता के बारे में जागरूकता का संदेष दिया जिसकी पुष्टि तख्तीयो पर लिखे पर्यावरण सरक्षण के सलोग्न से होता है। इसके बाद श्रीमान जिला कलक्टर बाड़मेर एवं उप वन संरक्षक बाड़मेर तथा क्षैत्रीय वन अधिकारी बाड़मेर द्वारा लीलाधोरा नर्सरी कैम्पस में वृक्षारोपण किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें