शुक्रवार, 8 मई 2015

पहले पत्नी की हत्या, फिर पी सारी रात शराब

पहले पत्नी की हत्या, फिर पी सारी रात शराब


जयपुर| राजधानी जयपुर में मुहाना थाना इलाके में एक शराबी पति ने घर में झगडे के बाद अपनी पत्नि की गला दबाकर हत्या कर दी| इसके बाद भी आरोपी पति पूरी रात अपनी पत्नि के शव के पास बैठकर शराब पीता रहा| वहीं सुबह शराब का नशा उतरने पर खुद ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया|

husband-killed-his-wife-jaipur-rajasthan-news-16454

दरअसल गुरूवार देर रात मुहाना मंडी के पीछे रहने वाले जगदीश मीणा और उसकी पत्नी रामप्यारी ने अपने घर पर शराब पी| नशे में दोनों के बीच झगडा हो गया| आवेश में आकर पति ने अपनी पत्नि का गला दबा दिया| इसके बाद उसकी मौत हो गई| शराबी पति इसके बाद भी शव के पास बैठकर शराब पीता रहा|

सुबह शराब का नशा उतरने पर जब उसे प​त्नि की मौत की जानकारी मिली तो इसकी सूचना थाने पर दी| सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया गया| प्रारंभिक जांच में पुलिस को मौके पर संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं|इससे पुलिस शराब ज्यादा पीने से भी रामप्यारी की मौत होना मान रही है|

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा| वहीं पूछताछ में पति ने अपनी ​पत्नि के ​चरित्र पर शव होने के चलते झगडा होने की बात कही है| फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें