शुक्रवार, 8 मई 2015

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में जैसलमेर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग राजा पाण्डेय


racketeer raja pandey arrested from jim corbett national park
जैसलमेर पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर ठग को दबोच कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह ठग देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होटलों में काम करने के दौरान पर्यटकों से मेलजोल बढ़ाकर उन्हें ठगी का शिकार बना लेता था।

राजा पाण्डेय नाम का यह ठग उत्तराखण्ड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में जैसलमेर पुलिस के हत्थे चढ़ा। जैसलमेर पुलिस इस ठग को काफी समय से तलाश कर रही थी। राजा पाण्डेय ने जैसलमेर जिले के सम क्षेत्र में एक रिसॉर्ट में टूरिस्ट के साथ चार लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।

शातिर ठग को गिरफ्तार करने के लिए जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने स्पेशल टीम गठित की थी। टीम को जैसे ही सुराग लगा, वह उत्तराखण्ड पहुंच गई। स्पेशल पुलिस टीम राजा पाण्डेय को हिरासत में लेकर शुक्रवार को जैसलमेर पहुंची। राजा पाण्डेय से सम में पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें