शुक्रवार, 22 मई 2015

जयपुर।सट्टा बाजारी-विदेश लेनदेन में सर्राफा व्यपारी के घर समेत 5 जगहों पर ED का छापा



जयपुर।सट्टा बाजारी-विदेश लेनदेन में सर्राफा व्यपारी के घर समेत 5 जगहों पर ED का छापा



सट्टा बाजारी और विदेश लेनदेन के मामले में राजधानी जयपुर के एक प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। ईडी की कार्रवाई जारी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार दोपहर को शहर के बड़े सर्राफा कारोबारी के घर और प्रतिष्ठान समेत पांच जागहों पर छापेमारी की। ईडी के सूत्रों के मुताबिक मनी लॉंडरिंग, क्रिकेट में सट्टा बाजारी और विदेशी लेन-देन के मामले में कार्रवाई की जारी रही है।

गौरतलब है कि बीते दिनों भी क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी को लेकर जयपुर, दिल्ली समेत आठ जगहों पर छापा मारा गया था। छापे के दौरान दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने करीब 500-600 करोड़ रोजाना सट्टा खेले जाने का अनुमान लगाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें