बाड़मेर जसोल की बेटी कामर्स 12 वीं की मेरिट में तीसरे स्थान पर
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। उपखंड के जसोल कस्बे की होनहार बेटी ने कड़ी मेहनत से अपने परिजनों
सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बालोतरा के शांति निकेतन विद्यालय में पढ़ने
वाली हैप्पी सालेचा ने 12 वी की कॉमर्स बोर्ड परीक्षा में राज्य मेरिट में
तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हैप्पी इस समय जोधपुर में सी ए परीक्षा की
तैयारी कर रही है। जसोल में उसके घर वालो को हैप्पी के मेरिट में आने की खबर
मिलने पर समूचे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
हैप्पी के पिता हीरालाल सालेचा कपडे के ट्रेडिंग का काम करते है और माँ कल्पना
गृहणी है। लाड़ली बेटी की सफलता से उसके माता पिता में बेहद खुशी दिखी। हीरालाल
सालेचा व् कल्पना सालेचा ने बताया कि हैप्पी ने मेरिट में स्थान प्राप्त कर
उनके परिवार का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने बताया कि हैप्पी सुरु से ही
पढाई में अव्वल रही है।
परिवार ने मिठाईया बाट कर अपनी खुशि का इजहार किया।
सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बालोतरा के शांति निकेतन विद्यालय में पढ़ने
वाली हैप्पी सालेचा ने 12 वी की कॉमर्स बोर्ड परीक्षा में राज्य मेरिट में
तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हैप्पी इस समय जोधपुर में सी ए परीक्षा की
तैयारी कर रही है। जसोल में उसके घर वालो को हैप्पी के मेरिट में आने की खबर
मिलने पर समूचे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
हैप्पी के पिता हीरालाल सालेचा कपडे के ट्रेडिंग का काम करते है और माँ कल्पना
गृहणी है। लाड़ली बेटी की सफलता से उसके माता पिता में बेहद खुशी दिखी। हीरालाल
सालेचा व् कल्पना सालेचा ने बताया कि हैप्पी ने मेरिट में स्थान प्राप्त कर
उनके परिवार का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने बताया कि हैप्पी सुरु से ही
पढाई में अव्वल रही है।
परिवार ने मिठाईया बाट कर अपनी खुशि का इजहार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें