शुक्रवार, 15 मई 2015

प्रदेश के 114 उप्रावि विद्यालय क्रमोन्नत

प्रदेश के 114 उप्रावि विद्यालय क्रमोन्नत

बीकानेर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 114 सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया है।

इस आशय के आदेश विभाग के उप शासन सचिव प्रथम नसीरुद्ीन कुरैशी ने जारी किए।

इन नवक्रमोन्नत स्कूलों में कक्षा 9 इसी सत्र 2015-16 से शुरू होगी।

इसके बाद अगले सत्र में कक्षा दस शुरू की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नियमानुसार इन स्कूलों में माध्यमिक स्तर की कक्षाओं का निर्माण आगामी दो सालों में राष्ट्रीय माशि अभियान या फिर जिला परिषद, पंचायत समिति, स्थानीय निकाय और जनसहयोग से करवाया जाएगा।

विभाग ने इन नवक्रमोन्नत स्कूलों में पदों का सृजन भी किया है। इन स्कूलों के लिए प्रधानाध्यापक के 114 तथा विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के 570 पदों का सृजन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें