शनिवार, 18 अप्रैल 2015

रैली से पहले ही राहुल ने पूछा किसानों का हाल...

रैली से पहले ही राहुल ने पूछा किसानों का हाल...


बेमौसम बारिश से तबाह किसान राहत की आश में दिल्ली पहुंचे और दो महीने की छुट्टी के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हितेषी बनकर सामने आए हैं। खेत-किसान रैली के एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने किसानों का हाल-चाल पूछा। दरअसल कल होने वाली रैली में किसान पहुंचे हैं।


rahul-gandhi-meets-farmers-in-delhi-33523


विभिन्न राज्यों से आए किसानों से राहुल गांधी व उनके साथ राजस्थान के पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी किसानों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। राहुल गांधी ने किसानों से मिलकर बीजेपी सरकार के द्वारा बनाएगे कानून के बारे में राय जानी।आपको बात दें कि 19 अप्रैल को रामलीला मैदान में खेत-किसाने रैली है, जिसको राहुल गांधी संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव में कड़ी हार को बाद कांग्रेस ने अपनी मकर कस ली है और किसीनों के पक्ष को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा रही है। वहीं पायलट ने कहा कि बाजेपी किसानों की ज़मीन पर कब्जा करना चाहती है और हम किसानों के हक की लड़ाई लेंगे।गौरतलब है कि 2011 में उत्तर प्रदेश के भट्टापार सौल के किसानों के बाच भी राहुल गांधी गए थे। इसलिए राहुल पहले से ही किसानों के बीच रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल होने वाली रैली में भट्टापार सौल के किसान भी पहुंचे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें