जैसलमेर बिजली का करंट लगने से एक की मौत।

जैसलमेर  बिजली का करंट लगने से एक की मौत।
°°°°°°°°°°°°°°°°°
'

जैसलमेर जिले के रणधा गांव में शनिवार सुबह 10 बजे घरेलु बिजली का तार ठीक करने के लिए कोहरा निवासी बुटाराम पुत्र श्री बसरराम 40, जाती-मेघवाल, बिजली के खम्भे पर चढ़ा हुआ था तभी अचानक उसका बायां हाथ बिजली के तार से छु गया जिससे वह खम्भे से उछलकर निचे गिर गया फिर ग्रामीणों ने 108 को कॉल किया।
घटना की सुचना के बाद शिव से 108 एम्बुलेंस के ईएमटी बटुकेश्वर खिंटलिया और पायलट श्रवण सिंह ने घायल को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र शिव के बाद बाड़मेर हॉस्पिटल लाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बायें हाथ में लगी चोट-
**********
गंभीर घायल के बायें हाथ में जहा पर बिजली का तार छुआ वहा पर हाथ की हड्डी के ऊपर का मांस जल चुका था जिससे हड्डी सामने दिख रही थी।

टिप्पणियाँ