शनिवार, 25 अप्रैल 2015

पाली/ सिरोही/ शिवगंज वृद्ध से दिनदहाड़े 70 हजार रुपए लूटे


पाली/ सिरोही/ शिवगंज वृद्ध से दिनदहाड़े 70 हजार रुपए लूटे
शिवगंज क्षेत्र में शनिवार दोपहर पूर्व हुई घटना
Older than 70 thousand rupees robbed in broad daylight
पाली/ सिरोही/ शिवगंज शहर के आर्य समाज मार्ग स्थित शनि महाराज मंदिर के समीप शनिवार दोपहर पूर्व बाइक सवार दो लुटेरे एक वृद्ध से 70 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना का पता चलने पर शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार जोयला निवासी वृद्ध मूलाराम सुआरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ये रुपए उसका बेटा मकान निर्माण का कार्य कर रहे श्रमिकों व कारीगरों को भुगतान करने के लिए देकर गया था। पुलिस के अनुसार राशि को लेकर वृद्ध बार-बार बयान बदल रहा है। पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों की तलाश के साथ ही सम्बन्धित पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। वृद्ध से लुटेरे कितने रुपए लूट कर भागे यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें