राजाखेड़ा क्षेत्र की उटंगन नदी के तटवर्ती गांव श्रीपाल की गढ़ी के बीहड़ों में सोमवार सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या का छह घंटे में खुलासा कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी हरी सिंह मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार सुबह उटंगन नदी के बीहड़ों में पुलिस को एक वृद्ध का शव मिला।
जिसकी शिनाख्त प्रताप सिंह (60) पुत्र खुन्नी निषाद के रूप में हुई। मृतक के पुत्र कैलाशी ने मामले की रिपोर्ट दर्जकराई है। जिसमें कासियापुरा निवासी सियाराम उर्फ लल्लू पुत्र भजनलाल निषाद पर हत्या का संदेह जताया।
छह घंटे में खुलासा
इसको लेकर पुलिस उपाधीक्षक रघुराज सिंह शेखावत ने उपनिरीक्षक हरी सिंह व विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की।
सीओ ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सियाराम व मृतक प्रताप ङ्क्षसह दोनों ही वन विभाग में कर्मचारी थे।
इसके कारण घरों पर आना जाना था। इसी बीच आरोपित सियाराम के एक महिला से अवैध संबंध बन गए। जिनका प्रताप विरोध करता था।
इसी को लेकर रविवार की शाम मृतक प्रताप को आरोपित सियाराम शराब पिलाने जंगल की तरफ ले गया।
प्रताप को नशा होने पर सियाराम ने उसकी धारदार हथियार (गंडासा) से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित सियाराम को गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें