शुक्रवार, 20 मार्च 2015

सीएम राजे का बड़ा फैसला, आपदा प्रभावित गांवों में मनरेगा में मिलेगा अतिरिक्त रोज़गार

सीएम राजे का बड़ा फैसला, आपदा प्रभावित गांवों में मनरेगा में मिलेगा अतिरिक्त रोज़गार



सीएम वसुंधरा राजे ने फसल खराबे से प्रभावित गांवों में मनरेगा के तहत अतिरिक्त रोज़गार देने का फैसला किया है। खराबे वाले गांवों में 100 दिन का रोज़गार पूरा कर चुके श्रमिकों को 31 मार्च तक अतिरिक्त रोज़गार दिया जाएगा। अतिरिक्त रोज़गार उन पंचायतों में दिया जायेगा, जिनका चयन जिला कलक्टर वहां हुए खराबे के आधार पर करेंगे।

disaster-affected-villages-will-get-additional-jobs-in-mgnrega-64654

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को दिनभर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के तुरन्त बाद शाम को एक उच्च स्तरीय बैठक ली। जिसमें प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई।



इससे पहले मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे गुरुवार को बूंदी जिले के केशोरायपाटन विधान सभा के लाखेरी क्षेत्र के दौरे पर रही| राजे ने लाखेरी बड़ाखेडा पापड़ी बसवाड़ा खेडली और देवजी गांवो में जाकर ओलावृष्टी से फसलों के खराबे और किसानों का हाल जाना जिसमें मुख्यमंत्री ने फसलों में 100 फीसदी खराब होना माना|



राजे के साथ बून्दी जिला कलेक्टर और विधायक परिवहन मंत्री बाबुलाल वर्मा और कई प्रसासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे| राजे ने किसानों को राहत पैकेज जारी करने और रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए कहा|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें